-
Twitter/Aam Aadmi Party official handle

दिल्ली में लगातर बढ़ रहे प्रदूषण के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल परिवार समेत दुबई की यात्रा पर चले गए. वहीं, दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल की विदेश यात्रा के लिए उन पर शनिवार को निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह ''गुप्त एजेंडे'' के साथ दुबई गए हैं. हालांकि, आम आदमी पार्टी ने इस आरोप को ''बेतुका'' बताते हुए खारिज कर दिया.

ये खबर सामने आते ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. प्रदूषण और स्मॉग की वजह से 'गैस चैंबर' में तब्दील हो रही दिल्ली को ऐसे छोड़कर जाने को लेकर बीजेपी ने कहा, 'दिल्ली के लोगों की सांसें थम रही हैं और केजरीवाल अपनी फैमिली के साथ दुबई में एन्जॉय कर रहे हैं.

बता दें कि पड़ोसी राज्यों पंजाब और हरियाणा में पराली जलाए जाने के कारण दिल्ली में एयर क्वालिटी 'गंभीर' स्तर पर पहुंच गई है. मौसम विशेषज्ञों ने शनिवार से स्थिति और खराब होने की आशंका जताई है. वायु गुणवत्ता सूचकांक के मुताबिक, शनिवार सुबह पीएम2.5 407 (गंभीर) और पीएम10 277 (मध्यम) दर्झ किया गया. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में कई लोग सीएम पर आरोप लगा रहे हैं कि वह प्रदूषण से लड़ने के लिए कुछ नहीं कर रहे.

मुख्यमंत्री की यात्रा के पीछे की मंशा पर सवाल उठाते हुए दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंदर गुप्ता ने शनिवार को कहा कि केजरीवाल एयर इंडिया के विमान से आठ नवंबर को ''अचानक'' दुबई के लिए रवाना हो गए और वह 11 नवंबर को वापस आएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि यात्रा के बारे में सूचना ''छुपाकर'' रखी गई क्योंकि, कुछ तो गलत है. बहरहाल, AAP के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अरविंद केजरीवाल आईआईटी के अपने एक बैचमेट के पारिवारिक समारोह में शामिल होने ''विदेश'' गए हैं. उन्होंने बीजेपी के आरोपों को बेतुका बताते हुए खारिज कर दिया.

बीजेपी ने अपना हमला जारी रखते हुए पूछा, ''आम आदमी पार्टी केजरीवाल की यात्रा को खारिज क्यों कर रही है?'' गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा, ''केजरीवाल की यात्रा के बारे में आम आदमी पार्टी की चुप्पी साबित करती है कि कुछ गलत है. यह साफ है कि इस यात्रा के पीछे कोई गुप्त एजेंडा है.'' बीजेपी नेता ने सवाल पूछे, ''इस यात्रा को आधिकारिक यात्रा या पारिवारिक यात्रा नहीं कहा जा रहा है. इस दुबई यात्रा का मकसद क्या है, क्या एजेंडा है, वह कहां रह रहे हैं और किससे मुलाकात करेंगे? क्यों ये सब जानकारी छिपाई जा रही है?''

उन्होंने दावा किया, ''केजरीवाल सरकार के तहत दिल्ली में डोर स्टेप डिलीवरी के लिए जिम्मेदार ठेकेदार भी दुबई में रहता है.'' गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दोनों ऐसे समय में शहर से बाहर हैं, जब दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक है.

-
IANS