सांकेतिक तस्वीर
Creative Commons

देशभर में मॉब लिंचिंग के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी दिल्ली में एकबार फिर भीड़ का खौफनाक चेहरा सामने आया है, जहां चोरी के आरोप में एक नाबालिग को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसकी मौत हो गई. मामला देश की राजधानी के उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मुकुंदपुर क्षेत्र का है.

बताया जा रहा है कि उक्त नाबालिग एक घर में कीमती सामान चोरी करने के लिए घुसा था. इसी दौरान घर के मालिक ने उस पकड़ लिया और आसपास के लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की जिससे नाबालिग की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बाबू जग जीवन राम हॉस्पिटल भेज दिया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस संबंध में भलस्वा डेयरी थाने में मामला दर्ज किया गया है और खबर लिखे जाने तक पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि तीन फरार हैं.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आरोपी नाबालिग महज 15 दिन पहले ही बिहार के डुमरिया स्थित अपने पैतृक गांव से मुकंदपुर डी -ब्लॉक में रहने वाले चाचा जावेद के घर आया था. मंगलवार की अहले सुबह किशोर का शव, उसके चाचा जावेद के घर के पीछे वाली गली में पड़ा मिला.

लोगों ने शव को देख मामले की जानकारी जावेद के परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन उसे लेकर जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि जावेद के शरीर पर केवल अंडर वियर था. जबकि उसका मोबाइल भी पड़ोसी की छत पर मिला है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.