-
ANI Screenshot

पश्चिम दिल्ली के मोती नगर इलाके में मंगलवार शाम एक युवती की कार कांवड़िए से हलके से छू हो जाने पर गंगाजल लेकर आ रहे गुस्साए कांवड़ियों ने खूब हंगामा किया और जमकर गाडी में तोड़फोड़ की. पूरे घटनाक्रम के दौरान घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी तमाशा देखते रहे और उन्हें रोकने या समझाने तक की जहमत नहीं उठाई.

घटना मोती नगर मेट्रो स्टेशन के पास शाम करीब पांच बजे की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नजफगढ़ की ओर जा रहे एक कांवड़िये को एक कार ने हलकी सी टक्कर मार दी जिसके बाद कार चला रही युवती और कांवड़िये के बीच बहस होने लगी.

इसके बाद गुस्साए कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी और कार को सड़क पर पलट दिया. इसके अलावा गुस्साए कांवड़ियों द्वारा मौके पर मौजूद अन्य कारों को भी नुकसान पहुंचाया गया. इस बीच मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने के बाद मामला शांत हुआ. इस दौरान नजफगढ़ रोड पर करीब आधा घंटा यातायात बाधित रहा.

जिला पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि युवती के परिजनों की ओर से घटना और तोड़फोड़ को लेकर अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है.