-
ANI

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) को नेपाल की 16 लड़कियों को तस्करों के हाथों से सुरक्षित बचा लेने में कामयाबी मिली है. द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक तस्करी के जरिये लाई गई इन लड़कियों को दिल्ली से इराक और कुवैत भेजे जाने की तैयारी की जा रही थी. लेकिन इससे पहले ही डीसीडब्ल्यू ने इन्हें पुलिस की मदद से बुधवार को दिल्ली के मुनिरका इलाके से छुड़ा लिया.

इस बारे में डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की तरफ से जारी किए गए एक ट्वीट में लिखा गया है, 'नेपाल से मानव तस्करी का यह गोरखधंधा बीते आठ महीनों से चल रहा है. अभी 15 दिन पहले भी सात लड़कियों को इराक और कुवैत भेजा गया था. न जाने वहां उनके साथ क्या हुआ होगा.'

उन्होंने आगे लिखा है, 'जिन 16 लड़कियों को बचाया गया है उन्हें नौकरी दिलाने के बहाने भारत लाया गया था. इसके बाद तस्करों ने इन लड़कियों के पासपोर्ट ले लिए थे और इन्हें खाड़ी देशों में भेजे जाने की तैयारी चल रही थी.

इस घटना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि दिल्ली में अपराध के रोकथाम की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की है. उन्होंने यह भी लिखा कि जब मुनिरका से दिल्ली महिला अयोग इन लड़कियों को छुड़ा रहा थी तो उस वक्त आखिर भाजपा, केंद्र सरकार और उपराज्यपाल क्या कर रहे थे.