टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहलीTwitter / @BCCI

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में वेस्ट इंडीज को मात देकर अपनी पहली जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम अगली सीरीज से पहले गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एकत्रित होगी। इस मौके पर दिल्ली के ऐतिहासिक फिरोज शाह कोटला मैदान पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम पर रखे गए खास स्टैंड का अनावरण भी होगा, जिसकी गवाह पूरी भारतीय टीम बनेगी। दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) गुरुवार को ही विराट कोहली के नाम पर बने स्टैंड का अनावरण भी करेगा।

भारतीय टीम यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए इकट्ठा होगी। बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि टीम गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में एकत्रित होगी और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी-20 मैच के लिए धर्मशाला जाएगी।

अधिकारी ने कहा, 'टीम का ब्रेक बुधवार को खत्म हो रहा है और टीम के खिलाड़ी गुरुवार को दिल्ली में एकत्रित हो रहे हैं। यहां से अगले दिन वह धर्मशाला जाएंगे। टीम के नए बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ भी टीम के साथ जुडे़ंगे। वह कोचिंग स्टाफ में नया चेहरा हैं। वह संजय बांगड़ का स्थान लेंगे।'

भारत को क्विंटन टी कॉक की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला स्टेडियम में पहला मैच खेलना है। इसके बाद टीम दूसरे टी-20 के लिए मोहली जाएगी, जहां 18 सितंबर को मैच खेला जाएगा। अंतिम टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला बेंगलुरु में 22 सितंबर को खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले ही भारत पहुंच चुकी है।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी आईएएनएस द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।