सांकेतिक तस्वीर
Reuters

देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के हापुड़ में शादी के 25 साल में नौ बच्चे होने के बाद 10वां पैदा करने से मना करने पर पति ने एक महिला को पीटकर घर से निकाल दिया. अब इस 45 वर्षीय महिला ने पुलिस को तहरीर देकर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

हापुड़ के पिपलेड़ा गाँव की रहने वाली 45 वर्षीय एक महिला ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी को 25 साल बीत चुके हैं और वह नौ बच्चों की माँ है जिनकी देखभाल और पालन-पोषण करने में उसे काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.

महिला ने आरोप लगाया कि अब उसका पति दसवां बच्चा पैदा करना चाहता है, जिससे वह परेशान है क्योंकि दसवां बच्चा पैदा करना उसके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होगा और साथ ही बाकी बच्चों का भविष्य भी खतरे में होगा. लेकिन उसका पति इस बात को नहीं मान रहा है.

महिला ने आगे लिखा कि वह इस बात को चौथा बच्चा पैदा करने के बाद से ही कहती आ रही है, लेकिन उसके पति के सामने उसकी एक न चली और नौ बच्चे हो गए. उसने बताया कि जब उसने इस बार पति का विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया, जिसके चलते वह काफी दिनों से अपने मायके गाजियाबाद में रह रही है.