सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरविकिमीडिया काॅमन्स

तेलंगाना के एक स्थानीय समाचार पत्र में काम करने वाले पत्रकार और उसकी पत्नी ने गुरुवार, 22 जून की सुबह अपने दो बच्चों को जहर देकर मार डालने के बाद खुद भी जहर चााकर आत्महत्या कर ली.

यह घटना सिद्दापेट शहर के भारत नगर मोहल्ले की है. बताया जाता है कि 29 वर्षीय पत्रकार हनुमंत राव की आर्थिक स्थिति बेहद खराब चल रही थी जिसके चलते उसने अपने परिवार और खुद की जान लेने का फैसला किया. राव ने कई नौकरियों और व्यवसायों में हाथ आजमाकर पैसा कमाने की असफल कोशिश की थी.

डेक्कन क्रोनिकल ने सिद्दापेट के एसीपी रामेश्वर के हवाले से लिखा, ''हनुमंत राव के सिर पर करीब 10 लाख रुपये का कर्ज था और उसने अपनी आर्थिक स्थिति को ठीक करने के प्रयास में मोबाइल रिचार्ज की दुकान खोलने, मेडिकल स्टोर खोलने से लेकर बीमा करने तक का काम किया, लेकिन हर बार असफल ही रहा.''

इसके बाद उसने कोंडापका मंडल मुख्यालय के एक क्षेत्रीय अखबार में पत्रकार के रूप में काम करना शुरू किया. हालांकि यह नौकरी भी उसकी आर्थिक तंगी को दूर करने में असफल रही और हार कर उसने इस कदम को उठाने का फैसला किया.

रामेश्वर ने आगे बताया, ''बुधवार, 20 जून को उसने और उसकी पत्नी मीरा ने पहले 3 और 5 वर्ष के दोनों बच्चों की जान ली. इसके बाद उसने लटककर और उसकी पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर खुद की जान ले ली.''

इस घटना के बारे में तब पजा चला जब पड़ोसियों को कुछ दिनों तक उनके घर में कोई हलचल नही दिखी जिसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो उन्हें हनुमंत राव का लटकता हुआ शव दिखाई दिया. दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थह लेकिन पत्नी की सांसे चल रही थीं. बाद में उसकी भी अस्पताल में मौत हो गई.