महाराष्ट्र से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हुसैन दलवाई
महाराष्ट्र से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हुसैन दलवाईANI

लोकसभा से पास हो चुके तीन तलाक विधेयक को आज उच्च सदन में पेश होना है और विपक्षी दलों के बीच इस बिल को लेकर विवादस्पद बयान देने का क्रम जारी है. इसी कड़ी में आज महाराष्ट्र से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हुसैन दलवाई ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि हर धर्म में महिलाओं के साथ गलत व्यवहार होता है और हम सभी को बदलना होगा.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, दलवाई यहीं नहीं रुके. अपनी बात आगे बढ़ाते हुए वे हिन्दुओं के पूज्य भगवान् श्री राम और सीता को भी बीच में ले आये और उन्होंने कहा, 'महिलाओं के साथ हर समुदाय में अनुचित व्यवहार किया जाता है, केवल मुस्लिमों में नहीं. यहां तक कि हिंदू, ईसाई, सिखों आदि में भी. हर समाज में पुरुषों का वर्चस्व है. यहां तक कि श्रीराम चंद्र जी ने भी एक बार सीता को शक के आधार पर छोड़ दिया था. इसलिए हमें सभी को बदलने की जरुरत है.'

बीजेपी ने दलवाई के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए उसकी निंदा की. इसके अलावा बीजेपी नेताओं ने उन पर कार्रवाई की भी मांग की है.

गौरतलब है कि गुरुवार को केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष से इस को पारित कराए जाने की अपील करते हुए कहा था कि यदि सोनिया गांधी, मायावती और ममता बनर्जी लैंगिक समानता चाहती हैं तो उन्हें विधेयक का विरोध नहीं करना चाहिए.

उल्‍लेखनीय है कि आज संसद के मॉनसून सत्र का आखिरी दिन है और मोदी सरकार संशोधन के साथ तीन तलाक बिल राज्यसभा में पेश करेगी. सरकार का पूरा जोर इस बात पर है कि इस बिल को उच्‍च सदन से भी मंजूरी मिल जाए. लिहाजा, बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है. हालांकि विपक्ष इस बिल को पास कराने की राह में रोड़ा अटकाने की पूरी तैयारी में है.