-
BRENDAN SMIALOWSKI/AFP/Getty Images

अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर वॉल की फंडिंग पर शुक्रवार को भी डेमोक्रैट्स और डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के बीच सहमति नहीं बन पाई. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को धमकी दी थी कि यदि बॉर्डर वॉल के लिए फंड जारी नहीं किया गया तो उनकी सरकार शुक्रवार-शनिवार आधी रात से शटडाउन करेगी. संसद में सहमति नहीं बन पाने के बाद अमेरिका में शटडाउन तय माना जा रहा है.

स्थानीय समयानुसार शनिवार को सुबह 12:01 बजे से कई महत्वपूर्ण एजेंसियों का कामकाज बंद हो जायेगा. इससे पहले कैपिटल हिल में व्हाइट हाउस के अधिकारियों और अमेरिकी कांग्रेस के दोनों दलों के नेताओं के बीच अंतिम क्षण तक चली बातचीत में वित्तपोषण को लेकर कोई सहमति नहीं बन पायी.

इस शटडाउन से कई महत्वपूर्ण एजेंसियों का काम प्रभावित हो सकता है. ट्रंप प्रशासन यूएस-मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार के निर्माण के लिए 5 बिलियन डॉलर की मांग कर रहा है.

ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट किया था, "अगर डेमोक्रैट्स ने बॉर्डर सिक्योरिटी के लिए वोट नहीं किया तो आज सरकार काम नहीं करेगी."

रिपब्लिकंस ने गुरुवार को 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर का फंडिंग बिल पास कर दिया था. शुक्रवार को सीनेट में इस संबंध में वोटिंग शुरू हुई हालांकि डेमोक्रैट्स इस बिल के खिलाफ हैं. वे इस बॉर्डर पर दीवार खड़ी करने की बजाए फेंसिंग के पक्ष में हैं. यह बिल शुक्रवार को सीनेट में पास नहीं हुआ जिसके बाद ट्रंप ने एक और ट्वीट किया कि शटडाउन की जिम्मेदारी डेमोक्रैट्स की होगी.

-
REUTERS/Patrick T. Fallon

वॉशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक, शटडाउन की आशंका को देखते हुए यूएस-मैक्सिको बॉर्डर वॉल को लेकर डेमोक्रैट्स ट्रंप प्रशासन से बातचीत को तैयार हो गए. हालांकि अमेरिकी समयानुसार शाम करीब 7 बजे संसद की सभा स्थगित कर दी गई और इस मुद्दे का कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका.

ट्रंप ने साफ कहा है कि इस मुद्दे पर वह किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे. बता दें कि यह दीवार 2016 के ट्रंप के चुनावी वादों में से एक है.

ट्रंप ने मंगलवार को ट्वीट किया था, "डेमोक्रैट्स कह रहे हैं कि वे कॉन्क्रीट वॉल बनाना नहीं चाहते हैं. लेकिन हम एक कॉन्क्रीट वॉल बना रहे हैं, हम एक खास तरीके से डिजाइन किया गया स्टील स्लैट तैयार कर रहे हैं जिसके आर-पार आप देख सकेंगे." उन्होंने आगे लिखा कि यह दीवार खूबसूरत होने के साथ-साथ अमेरिका को सुरक्षा भी देगी.

ट्रंप ने पिछले दिनों कहा था, "बॉर्डर सिक्योरिटी के लिए मैं अपनी सरकार के शटडाउन के लिए तैयार हूं. इसके लिए जिगरा चाहिए होता है. मैं शट डाउन कर दूंगा और इसके लिए किसी को ब्लेम नहीं करूंगा."

ट्रंप ने जनवरी, 2017 में यूएस-मैक्सिको बॉर्डर पर दीवार के निर्माण के लिए एग्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन किया था. इस दीवार के निर्माण के लिए ट्रंप प्रशासन को 5 बिलियन यूएस डॉलर की जरूरत है. डेमोक्रैट्स और कुछ रिपब्लिकन ट्रंप के इस एजेंडे का समर्थन नहीं करते हैं.

अमेरिका में सरकारी शटडाउन से करीब 8 लाख सरकारी कर्मचारियों के वेतन बंद हो जायेंगे. करीब 3.80 लाख लोग तत्काल काम करना बंद कर देंगे. सीनेट कमेटी की रिपोर्ट में यह जिक्र किया गया है. कहा गया है कि आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी, लेकिन इनके कर्मचारी विदाउट पे (बिना वेतन) काम करेंगे. इसमें देश की सुरक्षा से जुड़ी परिवहन व्यवस्था, जेल के गार्ड, एफबीआई एजेंट्स और बॉर्डर पैट्रोल एजेंट्स शामिल हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकारी बंदी से छुट्टियों के इस मौसम में नेशनल पार्क्स में अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

अमेरिकी कांग्रेस में सरकार और विपक्ष की तकरार का असर शेयर बाजार पर भी पड़ा. शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट के स्टॉक्स में भारी गिरावट दर्ज की गयी. नैसडैक, डाऊ और एस एंड पी में 500 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी. वर्ष 2009 के बाद यह पहला मौका है, जब शेयर बाजार में इतनी बड़ी गिरावट देखी गयी है.

बता दें कि इससे पहले भी इसी साल जनवरी में भी बड़े पैमाने पर अमेरिका में शटडाउन हुआ था. सीनेट (अमेरिकी संसद) में डेमोक्रेट सांसदों ने अल्पकालिक व्यय विधेयक पारित नहीं होने दिया, जिसके कारण अमेरिका में चार साल से ज्यादा समय बाद पहली बार सरकार का कामकाज डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति के रूप में पहले साल के शासनकाल में ठप होना शुरू हुआ.

इस संकट के कारण हजारों कर्मचारियों को अवैतनिक छुट्टी पर जाना पड़ा. इस 'कामबंदी' के लिए डेमोक्रेट और रिपब्लिक दोनों दलों के सांसदों ने एक दूसरे को जिम्मेवार ठहराया, जिसके कारण हजारों सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी पर जाना पड़ा और इस अवधि का उन्हें वेतन भी नहीं मिला.