-
IANS

डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को बाजार बंद रहने के बाद बुधवार को रुपया इतिहास के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. बुधवार को रुपये ने पहली बार 73 का आंकड़ा पार कर लिया है. एक डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे की गिरावट के साथ खुला. इस गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद रुपया 73.24 के स्तर पर पहुंच गया है. इससे पहले सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 72.91 के स्तर पर बंद हुआ.

यह पहली बार है जब रुपये में डॉलर के मुकाबले इतनी बढ़ी गिरावट देखने को मिली है. रुपये के अब तक के इतिहास में यह सबसे बड़ी गिरावट है. रुपये में यह गिरावट आगे भी बढ़ने की आशंका है. दरअसल यूएस की तरफ से ईरान पर सैंक्शन लगाए जाने का समय नजदीक आने से कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर उथल-पुथल शुरू हो गई है.

पिछले कुछ दिनों से रुपया गिरावट के नए रिकॉर्ड बना रहा है. एशिया में रुपया सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली करंसी बन चुका है. इतिहास में पहली बार रुपए सबसे निचले स्तर पर है. इस साल रुपया अबतक 12 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, ऑयल इम्पोर्टर्स और विदेशी बैंकों की तरफ से सरकारी बैंकों द्वारा बिक्री से रुपया गिर गया.