बीजेपी विधायक संगीत सोम
बीजेपी विधायक संगीत सोमविकिमीडिया कॉमन्स

उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक संगीत सोम पर निर्माण का एक सरकारी ठेका दिलवाने की एवज में रिश्वत लेने का आरोप लगा है. मेरठ के एक ठेकेदार ने आरोप लगाया है की संगीत सोम ने सरकारी ठेका दिलाने के बदले 43 लाख रुपए की रिश्वत ली.

पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों में ठेकेदारी का काम करने वाले ठेकेदार संजय प्रधान ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि पिछले दिनों विधायक संगीत सोम ने दादरी में एक सरकारी कॉलेज बनाने का ठेका दिलाने की एवज में उनसे 43 लाख रुपए मांगे थे.

संजय ने बताया की उन्होंने काम मिलने के लालच में विधायक को यह रकम तीन किश्तों में पहुंचा दी थी लेकिन, इसके बाद भी उन्हें ठेके नहीं मिले. संजय का आरोप है की जब उन्होंने काम पूरा न होने पर विधायक से दी गई रकम वापस मांगी तो उनके गुर्गों ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया.

एएनआई के मुताबिक संजय प्रधान ने शनिवार की रात को मेरठ के एसएसपी राजेश पाण्डेय से इसकी लिखित शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. मेरठ पुलिस के मुताबिक इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच खुद एसएसपी राजेश पाण्डेय कर रहे हैं.

हमेशा विवादों में रहने वाले बीजेपी नेता संगीत सोम मेरठ की सरधना सीट से विधायक हैं. उन पर इससे पहले भी इस तरह के कई आरोप लग चुके हैं. कुछ दिन पहले मार्च में भी संगीत सोम पर उनके ईंट-भठ्ठा कारोबार के साझेदार ने 50 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया था.