Varinder Chawla

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामा राव के बेटे नंदमुरि हरिकृष्णा की आज तेलंगाना में सड़क हादसे में मौत हो गई. 62 साल के एन हरिकृष्णा पूर्व सांसद और एक्टर रह चुके थे. वह आंध्र प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू के साले भी थे. उन्‍होंने हैदराबाद के कामिनेनी अस्पताल में आखिरी सांस ली. नंदमुरी हरिकृष्णा की मौत से तेलुगु फिल्म जगत और आंध्र की राजनीति को बड़ी क्षति पहुंची है.

ANI

बताया जा रहा है कि हैदराबाद से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर नालागोंडा में बुधवार को तड़के एक हादसा हुआ, जिसमें एन हरिकृष्णा की मौत हो गई. हादसे की तस्वीर देखने से यह लगता है कि यह दुर्घटना काफी भीषण थी.

पुलिस के एक अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया कि 62 वर्षीय हरिकृष्ण एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में कावली जा रहे थे. रास्ते में नालगोंडा राजमार्ग पर उनकी कार डिवाइडर से टकराई और पलट कर सड़क के दूसरी ओर चली गयी. नारकटपल्ली स्थित कामिनेनी अस्पताल के उप-चिकित्सा अधिकारी आमिर खान ने बताया कि हरिकृष्ण के सिर में गभीर चोट आयी है. हमें संदेह है कि कुछ आंतरिक रक्तस्राव भी हुआ होगा. मृत्यु के वास्तविक कारण का पता लगाया जा रहा है.

ANI

हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि वहां वास्तव में क्या हुआ इसकी अभी तक पूरी जानकारी नहीं है. हरिकृष्ण ने साठ के दशक में तेलुगु सिनेमा में बाल कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 1964 में श्री कृष्णावतारम से एक्टिंग डेब्यू किया था और लाहिरी लाहिरी लाहिरीलो (2002) व सीथय्या (2003) जैसी हिट फिल्में दीं. उनके बेटे कल्याणराम और तारक रामा राव (जूनियर एनटीआर) भी तेलुगु फिल्मों के मशहूर अभिनेता हैं.

हरिकृष्ण के पिता एक्टर और राजनेता एनटी रामा राव तीन बार अविभाजित आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे. हरिकृष्ण भी चन्द्रबाबू नायडू की कैबिनेट में 1990 के दशक में मंत्री रहे हैं. 2014 में हरिकृष्ण के बेटे जानकीराम का भी सड़क हादसे में निधन हो गया था.