महिला ने पुरुष को डेटिंग एप्प टिंडर पर फंसाया (सांकेतिक तस्वीर)
महिला ने पुरुष को डेटिंग एप्प टिंडर पर फंसाया (सांकेतिक तस्वीर)लीओन नील / गेटी इमेजेस

राजस्थान के जयपुर में बुधवार, 2 मई को एक महिला ने कथित रूप से एक 20 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी जिसे वह डेटिंग एप टिंडर पर मिली थी.

पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान 27 वर्षीय प्रिया सेठ के रूप में हुई है.

हिंदुस्तान टाईम्स के मुताबिक यह सब तब शुरू हुआ तब पीड़ित दुष्यंत शर्मा ने डेटिंग एप टिंडर पर सेठ की प्रोफाइल को क्लिक किया और इसके बाद दोनों ने महिला के घर पर मिलने का फैसला किया. जब शर्मा बजाज नगर स्थित सेठ के किराये के घर पहुंचा तो वहां पर पहले से ही मौजूद प्रिया और उसके दो साथियों ने उसे बंधक बना लिया.

इसके बाद सेठ ने अपने दोनों साथियों दीक्षांत कामरा और लक्ष्य वालिया की मदद से दुष्यंत के एटीएम कार्ड छीन लिये और उसके पिता को फोन कर बेटे की रिहाई के बदले 10 लाख रूपये की मांग की. पीड़ित के पिता ने इतना रुपया देने में असमर्थतता जताते हुए अपने बेटे के एकाउंट में 3 लाख रुपये जमा करवा दिये.

झोटवाड़ा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया, ''सेठ ने उसे लूटने के इरादे से उसके साथ दोस्ती बढ़ाई क्योंकि वह रईस दिखता था. लेकिन जब दुष्यंत उससे मिलने पहुंचा तो उसे पता चला कि वह जयपुर का स्थानीय निवासी है और उसके पास ज्यादा पैसा भी नहीं है. उन्होंने सोचा कि अगर उसे वहां से जाने दिया गया तो वह उनका भांडा फोड़ सकता है और इसलिये उन्होंने उसे रास्ते से हटा दिया.''

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने एचटी को बताया, ''आरोपी महिला विभिन्न डेटिंग प्लेटफार्मों और एस्काॅर्ट सेवा वेबसाइटों के जरिये रईस लोगों से संबंध बनाती और उन्हें अपने घर बुलाती. जब मुर्गा जाल में फंसकर उसके फ्लैट पर पहुंचता तो वह उससे पैसे की मांग करती और न देने पर बलात्कार के झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देती.''

तीनों आरोपियो ने गला घोंटकर पीड़ित को मार डाला और बाद में शव के टुकड़े करके सूटकेस में भरकर ठिकाने लगाया. हत्या के अगले दिन लाश को जयपुर के आमेर क्षेत्र में फेंक दिया गया.

पुलिस ने तीनों आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है.