सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरMaxPixel

उपभोक्ताओं को टमाटर की ऊंची कीमतों से राहत देने के लिए केंद्र ने सार्वजनिक क्षेत्र की मदर डेयरी को शुक्रवार से राष्ट्रीय राजधानी में अपनी सफल ब्रांड 400 दुकानों के जरिए टमाटर की प्यूरी बेचने का निर्देश दिया है.

बता दें कि उपभोक्ता मामलों के सचिव अविनाश के श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई अंतर मंत्रालयी बैठक में यह फैसला किया गया. इससे पहले बैठक में टमाटर की कीमतों और आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की गई.

बता दें कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के खुदरा बाजारों में टमाटर 80 रुपए किलो की ऊंचाई पर पहुंच गया है. महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना जैसे उत्पादक राज्यों में भारी बारिश की वजह से टमाटर की आपूर्ति प्रभावित हुई है.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दिल्ली में टमाटर की कमी को दूर करने के लिए सफल ने अपनी सभी दुकानों के जरिए टमाटर की प्यूरी बेचने की सहमति दी है.

वफिलहाल वजन के लिहाज से दो श्रेणियों में प्यूरी बेचने का फ़ैसला हुआ है. 200 ग्राम के पहले श्रेणी की क़ीमत 25 रुपए होगी. 200 ग्राम के पैक में करीब 800 ग्राम टमाटर का इस्तेमाल होता है. इसी तरह 850 ग्राम के दूसरे बड़े पैक की क़ीमत 85 रुपए रखी गई है. इसे बनाने में करीब 2.50 किलो टमाटर का इस्तेमाल होता है. 

बयान में कहा गया है कि प्यूरी के स्टॉक को सभी दुकानों में पहुंचा दिया गया है और इसकी बिक्री सभी बूथों पर शुक्रवार से शुरू होगी.

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.