झारखंड में नक्सली हमले में सशस्त्र बल के 6 जवान शहीद. (सांकेतिक तस्वीर)
झारखंड में नक्सली हमले में सशस्त्र बल के 6 जवान शहीद. (सांकेतिक तस्वीर)आईएएनएस

सरकार द्वारा लगातार नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशनों के बीच एक बार फिर नक्सलियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलरोधी अभियान के दौरान मंगलवार की शाम नक्सलियों द्वारा लगाए गए बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में झारखंड जगुआर के छह जवान शहीद हो गए, जबकि 4 के घायल होने की खबर है.

पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला ने एएनआई को बताया की, झारखंड जगुआर के 112 बटालियन के अभियान पर निकले जवान जब देर शाम बूढ़ापहाड़ से उतर रहे थे, तभी नक्सलियों ने आईडी के जरिए ब्लास्ट कर एंटी लैंडमाइंस वाहन को उड़ा दिया और जवानों पर गोलीबारी भी की.

ब्लास्ट के साथ ही नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग भी की जिसमे छह जवान शहीद हो गए. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. बताया जाता है कि देर शाम तक नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी थी. बताया जाता है की नक्सलियों ने जवानों के हथियार भी लूट लिए. मुठभेड़ की सूचना मिलते ही अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर भेजे गए हैं. गौरतलब है कि झारखंड जगुआर फोर्स राज्य पुलिस का विशेष सुरक्षा बल है.