Amit Shah and Apni Party
Twitter / @AmitShah

नवगठित 'जेके अपनी पार्टी' के एक शिष्टमंडल ने रविवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर की जनसांख्यिकी में बदलाव के डर को दूर करते हुए उसे जल्द ही राज्य का दर्जा वापस करने का आश्वासन दिया।

पार्टी प्रमुख अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व में शिष्टमंडल और गृह मंत्री के बीच लगभग दो घंटे तक बैठक चली। इसके बाद बुखारी ने कहा बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें जम्मू-कश्मीर की जनसांख्यिकी में संभावित बदलाव को लेकर लोगों के बीच डर, राज्य का दर्जा जल्द बहाल करने और हिरासत में रखे गए नेताओं की रिहाई का मुद्दा शामिल है।

बुखारी ने कहा, ''गृहमंत्री ने स्पष्ट किया कि जनसांख्यिकी में बदलाव का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।'' उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने यह भी दोहराया कि सरकार जम्मू - कश्मीर को राज्य का दर्जा लौटाने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही परिसीमन की प्रक्रिया जल्द से जल्द वैज्ञानिक तरीके से पूरी की जाएगी।

बैठक में केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। बुखारी ने कहा कि बैठक के दौरान गृह मंत्री ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि लोगों के अधिवास अधिकारों की रक्षा की जाएगी।

इसके अलावा बुखारी ने जम्मू-कश्मीर बैंक की स्वायत्तता, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षाओं में शामिल होने वाले युवाओं की आयु में छूट, बागवानी और कृषि और पर्यटन क्षेत्रों में राहत समेत विभिन्न मुद्दों को उठाया। इससे पहले शिष्टमंडल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.