-
Twitter / @BCCI

भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंटब्रिज में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 311 रन बना लिए और वह जीत के लिए मिले 521 रन के लक्ष्य से 210 रन दूर है, वहीं भारतीय टीम को तीसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत है. दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल पांच विकेट चटकाए.

चौथे दिन बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान इंग्लैंड की सलामी जोड़ी को इशांत शर्मा ने तोड़ा और उन्होंने 10वें ओवर की पांचवी गेंद पर सलामी बल्लेबाज कीटोन जेनिंग्स (13) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराकर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलवाई.

जेनिंग्स को आउट करने बाद इशांत शर्मा ने सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक (17) को भी अपना शिकार बनाया. शर्मा ने कुक को 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर केएल राहुल को हाथों कैच आउट कराकर चलता किया.

25वें ओवर की तीसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने कप्तान जो रूट (13) को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया. इसके अगले ही ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी ने ओलिवर पोप (16) को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा.

इसके बाद जोस बटलर और बेन स्टोक्स की जोड़ी ने पारी सँभालने की कोशिश की और भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया. जोस बटलर ने पांचवें विकेट के लिए बेन स्टोक्स के साथ मिलकर 169 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी को जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा और स्टोक्स को 106 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. जसप्रीत बुमराह ने अगली ही गेंद पर बेयरस्टो को बिना खाता खोले ही क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. हार्दिक पांड्या ने बेन स्टोक्स को 62 रन के स्कोर पर लोकेश राहुल के हाथों कैच आउट करवाया. इसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड को बुमराह ने 20 रन पर लोकेश राहुल के हाथों कैच आउट करवाया.

-
Twitter / @BCCI

टीम इंडिया की तरफ से बुमराह के अलावा इशांत शर्मा ने 2, जबकि मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट हासिल किए.

इससे पहले भारतीय कप्तान ने दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन से स्कोर पर पारी की घोषणा कर दी थी. पहली और दूसरी पारी के आधार पर भारत को कुल 520 रन की बढ़त मिली.