-
Twitter / @ANI

भारतीय सेना ने शनिवार को एलओसी पर पाकिस्तान के बैट हमले को नाकाम करते हुए पांच से सात आतंकियों व पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर दिया था और इस कार्रवाई में मारे गए पाक आतंकियों के शव अब भी एलओसी पर पड़े हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारतीय सेना ने रविवार को पाक सेना को इन शवों को ले जाने का प्रस्ताव देते हुए कहा है कि पाक सेना सफेद झंडे के साथ आकर अपने लोगों के शव ले जा सकती है। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान की तरफ से इस संबंध में अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।

आपको बता दें कि उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के केरन सेक्टर में जवानों ने हमले को नाकाम करते हुए इन्हें मार गिराया। इस दौरान सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कम से कम 5 से 7 सैनिक और आतंकवादी मारे गए थे। ज्ञात हो कि पाक की बैट में पाक सैनिक और आतंकी दोनों होते हैं।

फॉरवर्ड पोस्ट पर हमले की कोशिश कर रहे पाक सैनिकों और आतंकवादियों के शव अब भी एलओसी पर ही पड़े हुए हैं। भारत ने कहा है कि पाकिस्तान की सेना चाहे तो सफेद झंडे के साथ आकर इन शवों को अंतिम क्रिया के लिए ले जा सकती है।

सेना ने सबूत के तौर पर उनमें से 4 शवों की सैटलाइट तस्वीरें भी ली हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से कश्मीर की शांति भंग करने की लगातार कोशिश की जा रही है और वह फायरिंग की आड़ में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की भारत में घुसपैठ कराने की फिराक में है।