गूगल ने अपने प्ले स्टोर से लाखों फेक ऐप्स और रिव्यूज को हटा दिया है. इसके लिए गूगल ने एक ऐंटी स्पैम सिस्टम भी लॉन्च किया था. इस सिस्टम की मदद से गूगल ने फेक ऐप्स की सफाई के साथ ही गलत तरीके से डाले गए फेक रिव्यूज और रेटिंग को भी डिलीट कर दिया है.

गूगल का कहना है कि इस क्लीनिंग के बाद से प्ले स्टोर से लाखों फेक ऐप्स को हटाया जा चुका है।

गूगल ने कहा कि गलत ढंग से बढ़ाई गई ऐप्स की रेटिंग और रिव्यूज से ऐप को प्रमोट किया जा रहा था जो कि सही नहीं है. ऐसा करने से गलत ऐप्स अच्छी रेटिंग तो पा जाते हैं लेकिन यह यूजर्स के साथ किए गए किसी फ्रॉड से कम नहीं है.

सांकेतिक तस्वीर
Reuters

इसी साल गूगल प्ले ट्रस्ट ऐंड सेफ्टी टीम ने एक सिस्टम बनाया था जो ह्यूमन इंटेलिजेंस और मशीन की मदद से ऐसी रेटिंग्स और रिव्यूज को बेहतर ढंग से कंट्रोल करने का काम करता है. इसके साथ ही इंजीनियर्स और विश्लेषकों की एक टीम इन रेटिंग्स और रिव्यूज को काफी नजदीक से मॉनिटर करती है जिससे कि प्ले स्टोर पर हो रही इस प्रकार गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके.

गूगल ने ऐप्स के डिवेलपर्स से अपील की है कि वे पैसे देकर अपने ऐप्स पर फेक रिव्यूज और रेटिंग्स न बढ़ाए. गूगल ने साफ किया है कि वह अपने प्ले स्टोर से फेक ऐप्स को हटाने का काम जारी रखेगा.

इसके साथ ही गूगल ने अपने यूजर्स और रियल ऐप डिवेलपर्स से ऐसी किसी गतिविधि पर नजर रखने की अपील करते हुए इसके बारे में रिपोर्ट करने को कहा है.