-
Twitter / @ANI

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 का खात्मा किये जाने के बाद पडोसी मुल्क अपने आतंकी नेटवर्क के जरिये घाटी में अशांति फ़ैलाने की पूरी कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान के इसी मंसूबे दो ध्वस्त करते हुए कश्मीर घाटी में आतंक फैलाने के इरादे से घुसे एक आतंकी को सुरक्षा बलों ने धर दबोचा है।

बारामूला से जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी को सुरक्षा बलों ने जिंदा पकड़ा है और रक्षा विशेषज्ञ इसे बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां भी इसे बड़ी सफलता मान रही हैं। रविवार को ही प्रदेश की पुलिस ने एक आतंकी साजिश को बेनकाब किया था और इसमें एक जैश आतंकी को गिरफ्तार भी किया।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए रक्षा विशेषज्ञ कमर आगा ने कहा, 'सुरक्षा बलों के लिए यह बहुत बड़ी सफलता है। किसी आतंकी को जिंदा पकड़ना बड़ी कामयाबी है। पूछताछ में इसके जरिए हमें आतंकियों के नेटवर्क और योजनाओं के बारे में पता चल सकेगा। जांच टीम पकड़े गए आतंकी से यह भी जानने की कोशिश करेगी कि और कौन-कौन इस साजिश में शामिल है और कहां से इन्हें अंजाम दिया जा रहा है।'

मेजर जनरल (रिटायर्ड) पीके सहगल ने भी इसे सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी ऑपरेशन में आतंकी को जिंदा पकड़ना बहुत मुश्किल चैलेंज होता है। रविवार को ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को गिरफ्तार कर उसके पास से हथियार बरामद किए हैं।

आतंकी मोहसिन मजूंर सालेहा ओल्ड टाउन बारामूला का रहनेवाला है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने भी इसकी पुष्टि की। सिंह ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी मोहसिन मंजूर सालेहा को हथियारों के साथ अरेस्ट किया है। मोहसिन मुख्य रूप से बारामूला जिले में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने का काम करता था।'

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।