-
सांकेतिक तस्वीरIANS

सुरक्षा बलों नें मंगलवार देर रात जम्मू और कश्मीर के पुलवामा के त्राल इलाके में हुई एक मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया। मंगलवार शाम को जम्मू और कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीम ने त्राल में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद तलाशी अभियान शुरू किय। इस दौरान सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ हुई।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकवादियों की पहचान हो गई है। जिनमें जंजीर रफीक वानी, राजा उमर मकबूल भट और उजैर अमीन भट शामिल हैं। तीनों आतंकी आतंकवादी संगठन 'अंसार गज़वा उल हिंद' के हैं।

इस दौरान काफी देर तक फायरिंग चलती रही। आतंकियों के पास भारी मात्रा में हथियार मौजूद थे जिससे कि वो लगातार फायरिंग कर रहे थे। अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि शायद कुछ और आतंकवादी के छिपे हो सकते है।

इससे पहले सांबा के चक सद्दा स्थित भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मंगलवार शाम एक पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में घुस आया। मुस्तैद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने ड्रोन पर चार बर्स्ट फायर कर उसे खदेड़ दिया।

इससे पहले पांच फरवरी को श्रीनगर में आतंकियों ने सीआरपीएफ की एक गाड़ी को निशाना बनाकर हमला किया था जिसके बाद हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। मुठभेड़ में घायल एक आतंकी की बाद में मौत हो गई। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया था।