बांदीपोरा जिले के पनार के जंगलों में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर किया जा चुका है.
बांदीपोरा जिले के पनार के जंगलों में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर किया जा चुका है.एएनआई

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में अब तक एक जवान के शहीद होने और दो आतंकियों के भी मारे जाने की खबर है.

बांदीपोरा जिले के पनार के जंगलों में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो रही है.

आपको बता दें कि सुरक्षाबलों ने पनार के जंगलों में पिछले छह दिनों से सर्च ऑपरेशन चला रखा है और बीते छह दिनों में कई बार सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक गुरुवार तड़के एक बार फिर से सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ हुई जिसमे एक भारतीय जवान शहीद हो गया.

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के गश्ती दल पर पाकिस्तानी रेंजरों ने घात लगाकर गोलाबारी की थी जिसमे बीएसएफ के सहायक कमांडेंट सहित चार जवान शहीद हो गए थे और तीन अन्य घायल हुए थे.