तस्वीर मेंः सितंबर 2017 में बीएसएफ द्वारा जम्मू-कश्मीर में ढूंढ निकाली गई एक सुरंग. (सांकेतिक तस्वीर)
तस्वीर मेंः सितंबर 2017 में बीएसएफ द्वारा जम्मू-कश्मीर में ढूंढ निकाली गई एक सुरंग. (सांकेतिक तस्वीर)ट्विटर

अधिकारियों ने बताया है कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंर्तराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा किये गए युद्धविराम उल्लंघन में बीएसएफ के एक कमांडेंट सहित चार सैनिक मारे गए जबकि तीन अन्य घायल हो गए.

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा बुधवार को रामगढ़ सेक्टर में बाबा चमिलियाल चौकी को निशाना बनाकर की गई बेसबब गोलीबारी और शैलिंग में सहायक कमांडेंट जतिंदर सिंह, सब-इंस्पेक्टर रजनीश कुमार, एएसआई राम निवास और कॉन्स्टेबल हंस राज की मौत हो गई.

घायल सैनिकों को जम्मू शहर के सतवारी में स्थित सेना अस्पताल ले जाया गया.

पाकिस्तान द्वारा रामगढ़ सेक्टर में बाबा चमलियाल की मजार पर होने वाले सालाना उर्स के कुछ दिन पहले ही युद्धविराम का उल्लंघन किया गया है.

परंपरागत रूप से, प्रत्येक वर्ष इस मजार में होने वाले उर्स पर, पाकिस्तान रेंजर्स श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और सम्मान के प्रतीक के रूप में ''चादर'' चढ़ाते हैं. इसके बदले में बीएसएफ के सैनिक मजार में पाकिस्तान रेंजर्स को ''शर्बत'' देते हैं.

सालाना उर्स 28 जून से होना निर्धारित है.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले, दक्षिणी कश्मीर में मंगलवार की सुबह हुए एक आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हुए थे. वहीं, एक अन्य हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान घायल हुए थे. साथ ही आतंकी पुलिस वालों की दो इंसास राइफल लेकर भाग निकले थे. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सर्च आपरेशन चलाया गया.