-

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला राज्यपाल एनएन वोहरा से मिलने पहुंचे. ताजा घटनाक्रम के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शाम चार बजे अपने नेताओं की बैठक बुलाई है.

इस गठबंधन सरकार के गिरने पर शिवसेना ने कहा है कि पहले ही ये एक अनौपचारिक गठबंधन था और इसे पहले से ही किसी भी तरह राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत नहीं माना जा रहा था.

पीडीपी का कहना है कि वह बीजेपी के इस फैसले से बिल्कुल चकित है क्योंकि इससे पहले उसे कोई ऐसे संकेत नहीं मिले जिससे उसे सरकार पर आने वाले इस संकट का पता चलता.

दूसरी तरफ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने तो बीजेपी के इस फैसले पर खुशी जाहिर की और कहा कि अब तो कम से कम राज्य की जनता को सुकून मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने पीडीपी के साथ गठबंधन की किसी सम्भावना से पूरी तरह इंकार किया.

पीडीपी नेता नईम अख्तर ने महबूबा के इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि उन्हें भी कुछ ज्यादा समझ नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा की शाम 5 बजे होने वाली पार्टी बैठक में ही बात होगी कि आगे क्या करना है.