-
Twitter / @ANI

यूरोपियन यूनियन के 28 सदस्यों के कश्मीर जाने से चंद घंटों पहले सोमवार शाम जम्मू-कश्मीर के सोपोर बस अड्डे पर आतंकियों ने आम नागरिकों पर ग्रेनेड फेंका. इस ग्रेनेड हमले में 9 नागरिकों के घायल होने की खबर है. यह घटना शाम करीब सवा चार बजे की है.

अधिकारियों ने बताया कि घायलों में 1 की हालत गंभीर है और उसे श्रीनगर के एक अस्पताल में रेफर किया गया है. बाकी घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सीआरपीएफ की 179वीं बटैलियन मौके पर पहुंच चुकी है और इलाके को घेर लिया गया है. आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब एक दिन बाद ही मंगलवार को यूरोपियन यूनियन की संसद का एक प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर दौरे पर जाने वाला है.

-
Twitter / @ANI

यह हमला श्रीनगर के करन नगर इलाके में इसी तरह के हमले में छह सुरक्षाकर्मी घायल होने के ठीक दो दिन बाद हुआ है. बता दें कि शनिवार को CRPF के एक दल पर आतंकियों के ग्रेनेड हमले में 6 जवान घायल हो गए थे. पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ का यह दल सुरक्षा चौकी संभाल रहा था, उसी बीच आतंकवादियों ने उसपर ग्रेनेड फेंका था.

गौरतलब है कि बीते 24 अक्टूबर को शोपियां में आतंकियों ने दो ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी. आतंकियों ने इसके साथ-साथ ट्रक को आग के हवाले भी कर दिया था. ट्रक ड्राइवर यहां सेब लेने आए थे. दक्षिण कश्मीर में बीते 10 दिनों में ट्रक चालकों को निशाना बनाए जाने की यह तीसरी घटना थी.