-
ANI

जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव होने से पहले आतंकियों की तरफ से इसे टालने के लिए पुरजोर कोशिशें की जा रही हैं. एक बार फिर घाटी में आतंकियों ने स्थानीय पुलिसकर्मियों को अगवा कर उनकी निर्मम हत्या की है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गुरुवार को शोपियां में चार स्पेशल पुलिस अफसरों (SPO) को किडनैप कर लिया गया जिनमे से तीन के शव शुक्रवार को बरामद कर लिए गए.

आतंकियों ने अगवा किये गए तीन पुलिसकर्मियों को मार दिया जबकि कुछ देर बाद ही आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी को छोड़ दिया है. तीनों पुलिसवालों के शव बरामद कर लिए गए हैं. चार पुलिसकर्मियों में से सिर्फ फयाज़ अहमद भट्ट ही वापस लौटे हैं.

ये किडनैपिंग तब हुई है जब हिज्बुल के आतंकी रियाज़ नाइकू ने पुलिसकर्मियों को धमकी दी है. एक ऑडियो क्लिप सामने आई है जिसमें नाइकू कह रहा है कि सभी पुलिसकर्मियों को चार दिन में अपनी नौकरी छोड़ दें. नाइकू का कहना था कि नए कश्मीरी लड़के पुलिस ज्वाइन ना करें.

बताया जा रहा है कि मंगलवार को आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को इस्तीफा देने या मरने के लिए तैयार रहने की धमकी दी थी. आतंकियों ने यह धमकी वीडियो के जरिये जारी कर दी थी. माना जा रहा है कि धमकी देने वाला आतंकी लोकल कमांडर है, जिसे कश्मीरी भाषा में बोलते हुए सुना गया.

इससे पहले बीते दिनों दक्षिण कश्मीर के अलग-अलग इलाकों से आतंकवादियों ने 8 लोगों का अपहरण कर लिया. सूत्रों के अनुसार जिन लोगों का अपहरण किया गया था वे सभी पुलिसकर्मियों के परिजन थे. हालांकि, बाद में आंतिकयों ने उन्हें सकुशल रिहा कर दिया था.