चौधरी लाल सिंह
चौधरी लाल सिंहएएनआई

कश्मीरी पत्रकारों को चेतावनी देते हुए बीजेपी नेता और महबूबा मुफ़्ती की गठबंधन सरकार में मंत्री रहे चौधरी लाल सिंह ने कहा है कि पत्रकार कठुआ बलात्कार मामले में गलत तथ्य पेश कर रहे हैं.

चौधरी लाल सिंह ने शनिवार को कश्मीर के पत्रकारों को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि पत्रकार कश्मीर में गलत माहौल बना रहे हैं और उन्हें एक रेखा खींचनी होगी और ऐसी गतिविधियों से दूर रहना होगा.

राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या का हवाला देते हुए सिंह ने कहा, "क्या वे भी खुद के साथ बशारत (शुजात बुखारी के लिए) जैसी घटना के घटने का इंतजार कर रहे हैं. स्थिति के ख़राब होने से पहले ही खुद पर नियंत्रण करना बेहद जरूरी है."

उन्होंने आगे कहा, "पत्रकारों को निर्धारित करना होगा कि उन्हें ऐसे माहौल को आगे बढ़ाना है या नहीं. पत्रकारों को एक रेखा खींचने की जरूरत है ताकि सभी भाईचारे और शांति के साथ रहे सकें." इसके अलावा उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की भी मांग की.

चौधरी लाल सिंह पीडीपी-भाजपा गठबंधन वाली सरकार के समय वन मंत्री थे. कठुआ रेप मामले में उन्होंने आरोपितों के पक्ष में रैली की थी जिसके बाद अप्रैल में उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था