-
YouTube screenshot/Reuters

गुरुवार शाम को अंतिम सांस लेने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक अच्छे वक्ता के दौर पर तो जाने जाते थे ही लेकिन वे अपने भाषण में इशारो इशारो में निशाना साधने में माहिर थे. 1987 में एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और रेखा पर भी निशाना साधा था

अमिताभ बच्चन 1984 लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद संसदीय सीट से हेमवती नंदन बहुगुणा को हराकर पहली बार सांसद बने थे, लेकिन, साल 1987 में बोफोर्स घोटाले में नाम आने के बाद उन्हें इस्तीफ़ा देना पड़ा था. अमिताभ बच्चन के इस्तीफा देने के बाद जब अटल जी से पूछा कि क्या वे समझते हैं कि बोफोर्स कांड में उनका भी कोई हाथ है.

इसके जवाब में अटल जी ने कहा- इस घोटाले में उनके भाई का नाम भी है. ऐसे में उन्हें जवाब देना होगा कि उनके भाई अपना कारोबार छोड़कर अचानक स्विटजरलैंड क्यों चले गए? उनके बच्चे महंगे स्कूलों में पढ़ रहे हैं, उनकी फीस कहां से दी जा रही है, लेकिन, अभी तक कोई उत्तर नहीं दिया गया. शायद पीएम को बचाने के लिए उन्हें इस्तीफा देना पड़ा हो.

अमिताभ बच्चन पर चुटकी लेते हुए अटलजी आगे कहते हैं- उन्हें राजनीति में आना ही नहीं चाहिए था, लेकिन राजनीतिक नेताओं को हराने के लिए अभिनेताओं को लाया गया. अगर मैं दिल्ली से चुनाव लड़ता तो शायद वह मेरे खिलाफ खड़े होते.

अटल जी कहते हैं- मुझसे मीडिया ने पूछा कि यदि आपके खिलाफ अमिताभ बच्चन खड़े हुए तो आप क्या करेंगे? इस पर मैंने कहा कि मुझे रेखा से प्रार्थना करनी होगी कि वह हमारी तरफ से चुनाव लड़ें. मैं अभिनेताओं का तो सामना नहीं कर सकता. एक्टर्स से दोस्ती करना अच्छा है लेकिन, उस दोस्ती से राजनीति खराब करना अच्छा नहीं है.