सांकेतिक तस्वीरCreative Commons

एशिया के सबसे बड़े स्टील प्लांट भिलाई इस्पात संयंत्र एक बार फिर हादसे का शिकार हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक स्टील प्लांट के अंदर कोक ओवन में गैस सप्लाई लाईन ब्लास्ट हो गई, जिसके चलते घटना स्थल पर मौजूद 12 लोग इस हादसे का शिकार हो गए. कोक ओवन में गैस सप्लाई लाइन में ब्लास्ट होने से संयंत्र में लगी आग ने 12 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 10 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक सभी घायल लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. आग की चपेट में आए सभी लोगों को सेल के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल सेक्टर 9 अस्पताल में शिफ्ट कराया गया, जहां घायलों में से 6 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

हादसे की खबर मिलते ही मौके बीएसपी के आला अधिकारी व पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चार लोगों की मौत हो गई. वहीं अधिकारियों के मुताबिक अभी घायलों की स्थिति के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता, क्योंकि विस्फोट काफी भयानक था. संयंत्र अधिकारियों के मुताबिक सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए संयत्र के मुख्य चिकित्सालय जवाहर लाल नेहरू सेक्टर-9 में भर्ती कराया है. साथ ही घायलों की हालत बिगड़ने पर उन्हें अन्य बेहतर अस्पतालों में रेफर करने की व्यवस्था कर ली गई है.

बता दें घटना सुबह करीब साढ़े 11 के आस-पास की बताई जा रही है. घायलों की संख्या भी स्पष्ट नहीं की गई है. भिलाई इंस्पात के पब्लिक रिलेशन विभाग के मुताबिक राहत-बचाव कार्य अभी भी जारी है और संयंत्र के अंदर उपस्थित सभी कर्मचारियों से बात भी की जा रही है. वहीं घायलों में से तीन की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. बता दें संयंत्र में काम के दौरान धमाका हुआ. जिसके चलते संयंत्र में काम कर रहे कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए.

कोक ओवन में गैस सप्लाई करने वाली पाइप में दो विस्फोट हुए हैं. हालांकि अभी विस्फोट होने के कारणों के बारे में खुलासा नहीं हुआ है. हादसे की जानकारी मिलते ही प्लांट के आला अधिकारी व पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही कोक ओवन में कार्यरत कर्मचारियों के परिजन सेक्टर-9 अस्पताल में जुटने लगे हैं. किसी भी अप्रीय घटना से बचने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान भी सेक्टर-9 अस्पताल में तैनात कर दिए गए हैं. इसके अलावा सीआईएसएफ जवानों की संख्या भी अस्पताल परिसर में बढ़ा दी गई है.