सांकेतिक तस्वीरTwitter

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र तिमेनार के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में अब तक 7 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.

बताया जा रहा है कि मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस को नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद मिले हैं, जिसमें 2 इंसास राइफ्लस, दो 303 राइफल और एक 12 बोर की राइफल शामिल है.

आशंका जताई जा रहा है कि अभी जंगल में और नक्सली छुपे हो सकते हैं. नक्सलियों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को रवाना कर दिया गया है.

दंतेवाड़ा में नक्सलियों को पकड़ने के लिए जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने संयुक्त कार्रवाई की है, जहां तिमेनार का जंगल काफी घना है जिसकी वजह से और नक्लियों के जंगलों में छुपे होने की संभावना है.

सांकेतिक तस्वीर