पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खानPTI handout/via REUTERS

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से 'शांति लाने को एक मौका देने' की बात कही और उन्हें यकीन दिलाया कि वह अपनी जुबान पर 'कायम' रहेंगे. इसके अलावा इमरान खान ने यकीन दिलवाया कि अगर भारत पुलवामा हमले पर पाकिस्तान को 'कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी' उपलब्ध करवाता है तो उस पर 'तत्काल' कार्रवाई की जायेगी.

इमरान खान का बयान उस वक्त आया है, जब पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया में आम सहमति है. आतंकवाद के दोषियों को दंडित करने के लिये हम मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं. इस बार हिसाब होगा और बराबर होगा. यह बदला हुआ भारत है, इस दर्द को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम जानते हैं आतंकवाद को कैसे कुचलना है.

इमरान खान का बयान राजस्थान में पीएम मोदी की उस रैली के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था, 'आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया में आम सहमति है. आतंकवाद के दोषियों को दंडित करने के लिए हम मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं. इस बार हिसाब होगा और बराबर होगा. यह बदला हुआ भारत है, इस दर्द को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम जानते हैं आतंकवाद को कैसे कुचलना है.'

पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने के बाद खान को बधाई देने के लिए फोन पर उनके साथ हुई अपनी बातचीत को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैंने उनसे कहा, 'आईये गरीबी और अशिक्षा के खिलाफ लड़ाई लड़ें. इस पर खान ने कहा था कि मोदीजी मैं पठान का बच्चा हूं, सच्चा बोलता हूं, सच्चा करता हूं. आज उनके शब्दों को कसौटी पर तौलने का वक़्त है.'

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, 'प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी जुबान पर कायम हैं कि अगर भारत कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी देता है तो हमलोग तत्काल कार्रवाई करेंगे.' खान ने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को 'शांति को एक मौका' देना चाहिए.

इससे पहले 19 फरवरी को खान ने भारत को भरोसा दिलाया था कि वह पुलवामा हमले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जिसे पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन ने अंजाम दिया था. अगर भारत 'कार्रवाई के योग्य खुफिया जानकारी' साझा करता है तो पाकिस्तान जरूर कार्रवाई करेगा. हालांकि उन्होंने 'बदले की भावना' से कोई जवाबी कार्रवाई शुरू करने के खिलाफ भारत को चुनौती दी. बहरहाल भारत ने कहा कि हमले की जांच को लेकर खान की पेशकश 'बहाना' है.

-
ANI

बता दें, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था. हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे और करीब पांच जवान जख्मी हो गए थे.