-
Twitter

चिली में मेट्रो किराया बढ़ाए जाने के विरोध में प्रदर्शन के दौरान बड़े पैमाने पर हुए दंगों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिणी शहर तालकाहुआनो में नौसेना के एक ट्रक द्वारा एक 22 वर्षीय व्यक्ति के कुचले जाने के बाद स्थिति काफी गंभीर हो गई. सैनिकों ने एक भीड़ द्वारा लूटपाट को रोकने के लिए हस्तक्षेप किया था और भीड़ उनके आने के बाद तितर-बितर हो गई थी.

बायो बायो क्षेत्र में सरकारी वकील के कार्यालय ने बताया कि युवक की मौत पर एक नौसैनिक को गिरफ्तार किया गया है और जांच चल रही है.

राजधानी के अंतर्गत आने वाले सैंटिआगो और मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में लगातार तीसरी रात कर्फ्यू जारी रहा.

सैंटिआगो मेट्रो की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ शुरू हुआ एक सामाजिक विरोध काफी उग्र हो गया है. देशभर के विभिन्न स्थानों पर हिंसक प्रदर्शनों के कारण अशांति फैली हुई है.

राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा ने कहा है कि देश इन हिंसक तत्वों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है और चिली के 16 प्रशासनिक क्षेत्रों में से 11 में आपातकाल स्थिति लागू कर दी है.

आपातकाल घोषित किए क्षेत्रों में मेट्रोपॉलिटन रीजन (जहां सैंटिआगो स्थित है) तारापाका, एंटोफैगस्टा, कोक्विम्बो, वालपारासियो, मौले, कंसेप्सियन, बायो बायो, ओ-हिगिस, मैगलन और लॉस रियोस शामिल हैं.

स्वास्थ्य मंत्री जैम मनालीच ने कहा कि मेट्रो क्षेत्र में 32 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 10 की हालत गंभीर है. इसके अलावा 208 लोगों को कुछ चोटें आई हैं, जिन्हें चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है.

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी आईएएनएस द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.