-

पिछले हफ्ते बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और लेखक कादर खान का कनाडा में निधन हो गया था. कादर खान के निधन के बाद बॉलीवुड के तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर दिवंगत अभिनेता की याद को साझा करते हुए श्रद्धांजल‍ि दी थी. हालांकि कादर के बेटे सरफराज ने फिल्म इंडस्ट्री के रवैये को लेकर बयान दिया था. उन्होंने गोविंदा का नाम लेकर बयान दिया जो काफी चर्चा में रहा.

कादर खान के बेटे सरफराज ने गोविंदा पर उनका हालचाल न लेने का आरोप लगाया था. अब गोविंदा ने इस बारे में अपनी बात कही है.

अब सरफराज एक बयान पर गोव‍िंदा ने जवाब दिया है. गोव‍िंदा ने कहा, "सरफराज अभी बच्चा है. मैं सरफराज के बयान पर किसी भी तरह की प्रत‍िक्र‍िया नहीं देना चाहता हूं."

कादर खान के निधन पर गोविंदा ने लिखा था कि वह न सिर्फ उनके उस्ताद थे बल्कि उनके पिता समान थे. इसपर सरफराज ने कहा था कि गोविंदा से पूछिए कि अपने फादर फिगर का हालचाल उन्होंने कितनी बार लिया? बीबीसी हिंदी को दिए एक इंटरव्यू में गोविंदा ने कादर खान के साथ काम करने के दिनों की यादें साझा कीं. उन्होंने बताया कि दोनों ही लोग ज्यादा सोशल नहीं थे और कभी काम के बाद उनका किसी पार्टी या मिलने का प्लान नहीं बनता था. दोनों एक बार घर चले जाते थे तो फिर अपने-अपने परिवार में व्यस्त हो जाते थे. लेकिन जितनी देर सेट पर कादर खान के साथ समय बिताते थे, वह बहुत अच्छा था.

गोविंदा से नाराज सरफराज ने कहा कि भारतीय फिल्म जगत का तरीका ही यही बन गया है. यह कई कैंपों और वफादारों में बंट गया है. बाहरी होने की सोचवाले लोग मदद नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने हमें (अपने बेटों को) बताया था कि किसी से किसी भी चीज की उम्मीद मत करो और हम इसी विश्वास के साथ बड़े हुए कि जीवन में जिसकी जरूरत है उसके लिए काम करना चाहिए और बदले में किसी भी चीज की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. सरफराज ने उदासी भरी हंसी के साथ कहा कि कृपया गोविंदा से पूछिए कि उन्होंने कितनी बार अपने पिता समान व्यक्ति के स्वास्थ्य के बारे में पूछा. क्या उन्होंने मेरे पिता के गुजरने के बाद एक बार भी फोन करने की जहमत उठाई?

सरफराज ने आगे कहा कि यहां भारतीय सिनेमा में योगदान देने वालों के लिए कोई वास्तविक भावनाएं नहीं हैं, विशेषकर जब वे उसमें सक्रिय नहीं रहते हैं. बड़े-बड़े सितारे इन दिग्गज हस्तियों के साथ फोटो खिंचवाते नजर आते हैं, लेकिन वह जुड़ाव सिर्फ तस्वीरों तक ही सीमित है. देखिए, किन हालात में ललिता पवार जी और मोहन चोटी जी का निधन हुआ. सरफराज ने कहा ने कहा कि उन्हें इस बात का बहुत ज्यादा दुख हुआ, जब उनके अब्बा के इंतकाल के बाद भी फिल्म जगत के बहुत से लोगों ने कनाडा में उनके किसी बेटे को फोन करने तक की जहमत नहीं उठाई.

इसके अलावा कादर खान के बेटे ने अमिताभ बच्चन पर भी निशाना साधा था. सरफराज ने कहा था- ''मेरे पिता फिल्म इंडस्ट्री में बच्चन साहब को सबसे ज्यादा प्यार करते थे. जब भी मैं पिता से पूछता था कि वे इंडस्ट्री से किसे सबसे ज्यादा मिस करते हैं? वे तुरंत बच्चन साहब का नाम लेते थे.'' सरफराज, ''मैं बच्चन साहब को बताना चाहता हूं कि मेरे पिता आखिरी समय तक उनकी बात करते थे.''

ह‍िंदी स‍िनेमा की 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके कादर खान को दर्शकों ने कॉमिक अंदाज में बहुत पसंद किया. उन्होंने असरानी और जॉनी लीवर, गोव‍िंदा के साथ कई फिल्मों में यादगार कॉमेडी सीन द‍िए.

कादर खान ने विलेन और चरित्र भूमिकाएं भी निभाई. उन्होंने उन्होंने 70 और 80 के दशक की कई ब्लॉक बस्टर फिल्मों की पटकथा और संवाद भी लिखे.