सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरFlickr

भारत में महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान उठाती एक और घटना में गोवा के दक्षिणी जिले के समुद्र तट पर एक महिला के साथ कथित रूप से उसके प्रेमी के सामने ही सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार, 24 मई की रात को सरनाबटीम बीच पर घटित हुई.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने घटना के बारे में बात करते हुए बताया कि तीन लोगों ने एक युगल को घेर लिया और उनके साथ अभद्रता की. उन्होंने प्रेस ट्रस्ट आॅफ इंडिया को बताया, ''उन्होंने युगल को नग्न किया, उनके फोटो खींचे और पैसे की मांग की.''

इसके बाद तीनों व्यक्तियों, जिनकी अभी तक पहचान और गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, ने 20 वर्याीय युवती के साथ उसके प्रेमी के सामने ही बलात्कार किया और मौके से फरार हो गए. महिला को मेडिकल परीक्षण के लिये भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है.

दक्षिण गोवा के पुलिस अधीक्षक अरविंद गवास ने समाचार एजेंसी को यह भी बताया कि कई संदिग्धों से पूछताछ की गई है लेकिन चूंकि अभियुक्तों की पहचान नहीं हो पाई इसलिये, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है.

इस घटना के कुछ ही दिन पहले गोवा पुलिस ने इसी इलाके में एक नाबालिग के साथ बलात्कार के मामले में तीन सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार किया था. इन तीनों आरोपियों ने कैनाकोना गांव में रहने वाले एक मजदूर की 6 वर्षीय बेटी के साथ बीते चार महीनों में कई बार बलात्कार किया था.

आईएएनएस ने कैनाकोना थाने के प्रभारी राजेंद्र प्रभुदेसाई के हवाले से लिखा, ''एक निर्माण स्थल, जहां लड़की का पिता भी मजदूरी करता था, पर सुरक्षा कर्मी के रूप में तैनात मध्य प्रदेश निवासी 20 वर्षीय मनोज कुमार, आसाम निवासी 24 वर्षीय जयदीप रे और 25 वर्षीय रवि रे को गिरफ्तार किया गया है.''

बताया जाता है कि आरोपी लड़की को मिठाई देने का लालच देकर बहलाते थे. उनपर आईपीसी की सुसंगत धाराओं और यौन उत्पीड़न के खिलाफ बच्चों के संरक्षण (पाक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.

गोवा देश-विदेश के पर्यटकों के बीच बेहद मशहूर पर्यटक स्थल है और यहां प्रतिवर्ष 75 लाख से अधिक सैलानी आते हैं जिनमें से करीब 8 लाख विदेशी होते हैं. 2017 में 77 लाख से अधिक सैलानियों ने राज्य का रुख किया लेकिन ऐसी घटनाओं के लगातार सुर्खियों में रहने के चलते लोगों का यह पसंदीदा गंतव्य अपना आकर्षण खोने की कगार पर है और हो सकता है कि ऐसी घटनाओं के चलते सैलानी इस तटीय राज्य से दूर रहना ही पसंद करें.