प्रेस वार्ता के दौरान डॉ कफील खान.
प्रेस वार्ता के दौरान डॉ कफील खान.एएनआई

बीते वर्ष गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत के आरोपी डॉ कफील ने बीजेपी सांसद कमलेश पासवान और व्यापारी सतीश नागलिया पर अपने भाई कासिफ पर हुए जानलेवा हमले का आरोप लगाया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रविवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में सनसनीखेज आरोप लगाते हुए डॉ कफील ने कहा कि इन लोगों के कहने पर ही बदमाशों ने 10 जून को उनके भाई पर जानलेवा हमला किया. यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए डॉ कफील ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग भी उठाई.

उन्होंने कहा कि घायल कासिफ के इलाज में देरी कर एक बार फिर उसकी जान लेने का प्रयास किया गया और इसके लिए गोरखपुर पुलिस के सीओ प्रवीण सिंह और एसपी सिटी विनय कुमार सिंह को सस्पेंड करके इसकी जांच हाईकोर्ट के जज से करवानी चाहिए.

डॉ कफील ने कहा कि किसी भी घायल के इलाज में देरी करना उच्चतम न्यायालय की गाईड लाइन का स्पष्ट उल्लंघन है, जो कहती है कि मरीज की पहले जान बचाना जरूरी है. इसके बावजूद उपरोक्त दोनों अधिकारियों ने कानूनी कार्रवाई के नाम पर चार घंटे तक गोली लगने से घायल कासिफ का ऑपरेशन  तक नहीं होने दिया.

घटना के सात दिन बाद भी आरोपियों का सुराग न लगने पर डॉ कफील ने कहा किउन्हें यूपी पुलिस की कार्रवाई पर बिलकुल भी भरोसा नहीं है, इसलिए इस मामले को सीबीआई के हाथों सौंपा जाए. अपने भाई पर दोबारा हमले की आशंका जताते हुए डॉ कफील ने उत्तर प्रदेश सरकार से परिवार को सुरक्षा देने की मांग भी की है.