-
IANS

कर्नाटक चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर राहुल द्रविड़ गुरुवार को बेंगलुरु सहित राज्य के 14 निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाले लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाएंगे। मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए फॉर्म सबमिशन की अंतिम तारीख तक आवेदन करने में विफल रहने के चलते द्रविड़ और उनके परिवार के सदस्यों के नाम अभी भी मतदाता सूची में शामिल नहीं किये जा सके हैं। इसके अलावा चुनाव अधिकारियों ने कहा कि फॉर्म जमा करने की समयसीमा में मशहूर हस्तियों के लिए भी कोई छूट नहीं दी गई।

दिलचस्प बात यह है कि द्रविड़ को पिछले साल चुनाव आयोग ने राज्य विधानसभा चुनावों के दौरान कर्नाटक में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना था। चुनाव आयोग ने कथित तौर पर मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करने के पूर्व क्रिकेटर के एक नए आवेदन को ठुकरा दिया है जिसके चलते वह अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाएगा।

सीईसी ने कर्नाटक के चुनाव अधिकारियों को अवगत कराया है कि किसी भी लोकप्रिय व्यक्ति के पक्ष में नियमों में छूट नहीं दी जा सकती है। डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर संदीप सक्सेना ने द टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया गया है कि अब कुछ नहीं किया जा सकता है।"

नियमों के तहत, द्रविड़ को अपना नाम मतदाता सूची में नए सिरे से शामिल करने के लिए आवेदन करने की आवश्यकता थी। द्रविड़ और उनकी पत्नी विजेता अब इंदिरानगर से आरएमवी एक्सटेंशन के अश्वथनगर में शिफ्ट हो चुके हैं। शिफ्ट होने के बाद उन्होंने इंदिरानगर की वोटर लिस्ट से अपना नाम हटाने का आवेदन किया था। उस लिस्ट से उनका नाम तो हट गया लेकिन नई जगह की वोस्ट लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए राहुल ने फॉर्म नहीं भरा।

द्रविड़ के भाई विजय ने राहुल और उनकी पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से हटवाने के लिए फॉर्म जमा किया था। डोम्लूर सब डिवीज़न के सहायक निर्वाचन रिटर्निंग अधिकारी बासावराजू मागी ने कहा, 'नाम हटवाने के बाद राहुल द्रविड़ ने नाम दोबारा शामिल करवाने के लिए फॉर्म 6 नहीं भरा था। अगर उन्होंने फॉर्म 6 भरा होता तो उनका नाम वोटर लिस्ट में होता।'

माथीकेर सब-डिविजन की असिस्टेंट इलेक्ट्रॉल रिटर्निंग ऑफिसर रूपा ने कहा कि वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने की स्पेशल ड्राइव के दैरान कुछ ऑफिसर राहुल द्रविड़ के घर भी गए थे लेकिन उन्हें घर में एंट्री नही मिली। उन्हें बताया गया कि राहुल द्रविड़ विदेश में हैं और उन्होंने अपना नाम वोटर लिस्ट में डालने का कोई संदेश नहीं दिया है। हालांकि बाद में द्रविड़ ने चुनाव अधिकारी बासावराजू मागी से बात की और पूछा कि क्या उनका नाम इंदिरानगर वोटिंग लिस्ट में शामिल हो सकता है।

मागी ने कहा, 'द्रविड़ स्पेन में थे लेकिन वह किसी भी कीमत पर वोट डालना चाहते थे। दुर्भाग्यवश उनका नाम शांतिनगर की वोटर लिस्ट से हटा दिया गया था। मैंने उन्हें बताया कि अगर वह चाहते हैं कि उनका नाम शांतिनगर वोटिंग लिस्ट में हो तो उन्हें फॉर्म 6 जमा करना होगा और ऐसा 23 अप्रैल के बाद ही हो सकता है जब चुनाव आयोग इसकी अनुमति देगा।'