कच्छ के मुंद्रा में दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायुसेना के जगुआर विमान का मलबा.
कच्छ के मुंद्रा में दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायुसेना के जगुआर विमान का मलबा.एएनआई

मंगलवार, 5 जून को गुजरात के कच्छ के मुंद्रा जिले में भारतीय वायुसेना का एक जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें उसके पायलट की मौत हो गई. विमान ने जामनगर एयरबेस से उड़ान भरी थी और वह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था.

इस दुर्घटना में विमान के पायलट एयर कमांडर संजय चौहान की दुखद मौत हो गई.

टाईम्स नाउ ने वायुसेना के लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा के हवाले से बताया, ''आज सुबह जामनगर से नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर निकला जगुआर विमान 10.30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में विमान के पायलट एयर कमांडर संजय चौहान को गंभीर चोटें आईं.''

इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिये जांच के आदेश दे दिये गए हैं.

दुर्घटना के बाद विमान का मलबा पूरे मैदान में फैल गया और वहां पर घास चर रहे कुछ मवेशी भी उसकी चपेट में आकर मारे गए.

एक स्टेशन कमांडर, चैहान आईएएफ के वरिष्ठतम अधिकारियों में से एक थे. उनकी रैंक को सेना के ब्रिगेडियर के बराबर की माना जाता है.

भारतीय वायुसेना पिछले कुछ महीनों में कई हादसों की साक्षी बनी है. 23 मई को आईएएफ का एक हेलीकाॅप्टर कश्मीर के नाथा टाॅप में धराशायी हो गया. हालांकि इस दुर्घटना में सभी यात्री और क्रू के सदस्य सुरक्षित बच गए.

इससे पूर्व अप्रैल के महीने में उत्तराखंड के केदारनाथ में एक एमआई-17 हेलीकाॅप्टर क्रैश हो गया था जिसमें 6 लोग घायल हुए थे.

इसी साल फरवरी में भी भारतीय वायुसेना का एक माइक्रोलाइट वायरस एसडब्ल्यू 80 हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया था. वह दुर्घटना असम के माजुली द्वीप में हुई थी. तब हेलीकॉप्टर के पायलट आपातकालीन लैंडिंग की कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिल पाई थी. इस दुर्घटना में हेलीकॉप्टर के दोनों पायलटों विंग कमांडर जय पाल जेम्स और डी वत्स की मौत हो गई थी.