-
ANI Screenshot

भारत का पहला स्‍वदेशी क्रूज अंगरिया शनिवार को मुंबई से गोवा रवाना हुआ लेकिन इसी बीच उसका पहला ही दिन विवादों में घिर गया वह भी महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की वजह से. सवाल उठ रहे हैं कि क्या सीएम की पत्नी को ऐसा करना चाहिए? समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक जब यह क्रूज मुंबई से चला तो उसमें सवार लोग जमकर लुत्फ उठा रहे थे उसी समय अमृता फडणवीस क्रूज के एकदम किनारे जाकर बैठ गईं.

सीएम की पत्नी को वहां बैठ देख साथ आए सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ गए क्योंकि वो जहां पर बैठी हुई थीं वह जगह खतरे से खाली नहीं थी अगर थोड़ी सी भी चूक हो जाती तो वह समुद्र में गिर जातीं और शायद क्रूज के नीचे भी आ सकती थीं. उनको वहां देख सुरक्षाकर्मियों ने वहां से हट जाने की भी मिन्नतें करने लगे लेकिन अमृता ने उनकी एक न सुनी और इतना ही नहीं वो वहीं से सेल्फी भी लेने लगीं. वहां और भी कई यात्री इस नजारे को देख रहे थे. मामला सीएम की पत्नी से जुड़ा था इसलिए सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पैर फूले हुए थे.

वहां खड़ी एक महिला सुरक्षाकर्मी ने अमृता की इस हरकत के लिए उन्हें टोका भी, लेकिन सीएम की पत्नी को इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा. फिर सुरक्षाकर्मी ने अमृता के निजी सुरक्षागार्ड से कहा कि वो उन्हें पीछे आने के लिए कहें. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अमृता के पीछे खड़े सुरक्षागार्ड ने भी उनसे किनारे न बैठने के लिए कहा, हालांकि अमृता वहां बैठी रहीं और अपने मोबाइल से सेल्फी लेती दिखाई दीं.

अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सुरक्षाकर्मी सीएम फडणवीस की पत्नी को नियमों की याद दिला रही है. बता दें कि जहां अमृता बैठी हैं वहां कोई अन्य शख्स नजर नहीं आ रहा है सिर्फ उनका सुरक्षागार्ड की उनके पीछे खड़ा दिख रहा है. बाकी आम लोग पीछे खड़े होकर इस पूरे घटनाक्रम को देख रहे हैं. यहां ध्यान देने वाली बात ये ही कि ऐसी किसी भी हरकत से कोई हादसा भी घट सकता है.

क्रूज पर खतरनाक जगह बैठकर सेल्फी लेने को लेकर शुरू हुए विवाद पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने माफी मांगी है. अमृता ने कहा, "मैं जिस जगह बैठी थी वह सुरक्षित जगह थी. मैं क्रूज के डेक पर सेल्फी लेने नहीं बल्कि शुद्ध हवा के लिए बैठी थी. अगर इस वजह से किसी को कोई गलतफहमी हुई है तो मैं माफी मांगती हूं."

बता दें कि 'आंग्रिया' क्रूज देश का पहला घरेलू क्रूज है जो तमाम आलीशान सुविधाओं से लैस है. यह क्रूज गोवा और मुंबई की दूरी करीब 14 घंटे में तय करेगा. क्रूज में डॉरमेटरी बुक कराने के लिए यात्रियों को 6 हजार रुपए चुकाने होंगे. 10 हजार रुपए का सबसे ज्यादा किराया कपल रूम के लिए है. पूरे क्रूज में 104 कमरों के साथ 8 अलग-अलग श्रेणियां बनाई गई हैं. सबसे खास बात यह है कि क्रूज में अंदर-अंदर सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगा है, ताकि कचरा समुद्र के पानी में न छोड़ा जा सके.