-
Twitter / @bollywood_bee

सुपरस्टार संजय दत्त इस साल अपने बच्चों और परिवार के साथ क्रिसमस और नववर्ष नहीं मना पाएंगे क्योंकि क्रिसमस के समय संजय 'पानीपत' फिल्म की शूटिंग के लिए बाहर रहने वाले हैं.

आम तौर पर, संजू बाबा अपनी पत्नी मान्यता दत्त और बच्चों, शाहरान और इकरा के साथ जन्मदिन और त्योहार सेलिब्रेट करते हैं, लेकिन इस साल संजय दत्त क्रिसमस और नए साल के उत्सव को अपने परिवार के साथ नहीं मना सकेंगे. संजय दत्त ने 'पानीपत' की शूटिंग के लिए 60 दिनों का वायदा किया है और वे अपने वायदे को पूरा करने के लिए शूटिंग में लगातार व्यस्त हैं.

बीते कुछ महीनों से संजय दत्त खासे व्यस्त हैं और वे एक साथ कई फिल्मों की शूटिंग में लगे हुए हैं. वास्तव में यह अभिनेता इस वर्ष अपने परिवार के साथ दिवाली का त्यौहार भी ढंग से नहीं मना पाया क्योंकि त्यौहार को वे पूरा दिन एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे और उससे फुर्सत पाकर देर रात तक वापस अपने घर पहुंचे.

विशेषकर नवंबर का महीना इस अभिनेता के लिए ख़ासा व्यस्त रहा है क्योंकि इस एक महीने में उन्होंने एक नहीं तीन फिल्मों की शूटिंग पूरी की है. सबसे पहली फिल्म है उनकी होम प्रोडक्शन तले बन रही प्रस्थानम जिसकी शूटिंग लखनऊ में हुई. इस फिल्म में वे उत्तर प्रदेश के एक राजनितिक दल से जुड़े राजनेता की भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा उनकी आगामी फिल्मों में मुख्य हैं तुलसीदास और मल्टी स्टार्रर कलंक.

इसके अलावा संजय दत्त आजकल अपने गंजे सर और बढ़ी हुई दाढ़ी के चलते भी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. हाल ही में संजय दत्त रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी के रिसेप्शन में अपने इस ताजे रूप में पहुंचे. बताया जा रहा है कि संजू बाबा ने आगामी फिल्म पानीपत के लिए ऐसा हुलिया बनाया है जिसकी शूटिंग वे दिसंबर के पहले हफ्ते में शुरू कर चुके हैं.

इससे पहले संजय दत्त को आगामी फिल्म शमशेर के सेट पर काम में व्यस्त देखा गया था. यह पहली बार होगा जब दत्त और रणवीर कपूर एक साथ पूरी फिल्म में स्क्रीन साझा करेंगे. इससे पूर्व ये दोनों कलाकार इस वर्ष के प्रारम्भ में फिल्म संजू में एक गाने में साथ नजर आये थे.

सालों के अपने बॉलीवुड करियर के दौरान संजय दत्त अपनी बहुमुखी प्रतिभा और अलग-अलग तरीके के किरदार निभाकर व्यापक प्रशंसा पाते रहे हैं. इस सुपरस्टार की आगामी फिल्मों को लेकर उनके प्रशंसकों में अभी से ही काफी उत्साह नजर आ रहा है.

संजय दत्त की आने वाली फिल्मों में टोरबाज़, कलांक, पानीपत, शमशेरा और सड़क 2 प्रमुख हैं जिनमे उनकी अदाकारी की एक बिलकुल नई प्रतिभा दिखने की उम्मीद है.