विराट कोहली भारत के 2014 के इंग्लैंड दौरे में 10 पारियों में सिर्फ 134 रन ही बना सके थे.
विराट कोहली भारत के 2014 के इंग्लैंड दौरे में 10 पारियों में सिर्फ 134 रन ही बना सके थे.पॉल एलिस/एएफपी/गेटी इमेजेस

प्रसिद्ध आॅस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वाॅर्न ने 3 जुलाई से मैनचेस्टर में खेले जाने वाले मैच के साथ प्रारंभ हो रहे भारतीय टीम के आगामी इंग्लैंड दौरे को लेकर विराट कोहली का समर्थन करते हुए उनके लिये ''अविश्वनीय श्रृंखला'' रहने की उम्मीद जताई है.

48 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी ने यह भी कहा कि कोहली इंग्लैंड को ''रौंदने'' के बाद इस वर्ष के अंत में आॅस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंचेंगे. गौरतलब है कि भारत को 3 जुलाई से लेकर 11 सितंबर के बीच इस दिग्गज टीम के साथ 3-3 एकदिवसीय और टी20 और पांच टेस्ट मैच खेलने हैं.

कोहली 2014 के भारत के इंग्लैंड दौरे के समय बल्लेबाजी के समय संघर्ष करते दिखाई दिये थे. दिल्ली के इस बल्लेबाज ने उस समय अपने करियर के सबसे बुरे दौर का सामना किया था और वे 10 पारियों में 13.40 के औसत से सिर्फ 134 रन बनाने में कामयाब रहे थे.

अंग्रेजी गेंदबाजों ने आॅफ स्टंप के बाहर स्विंग हो रही गेंदों के खिलाफ कोहली की कमजोरी का पूरा फायदा उठाया. ऐसा लगा कि वे अंग्रेजी गंदबाज मेम्स एंडरसन को अपना विकेट तोहफे में दे रहे हैं और इस अंग्रेज गेंदबाज ने 5 टेस्ट मैचों में उन्हें चार बार अपना शिकार बनाया.

हालांकि कोहली ने उस दौरे के बाद खुद को एक बेहतर बल्लेबाज के रूप में संवारा है लेकिन इसके बावजूद उनके अंग्रेजी स्थितियों में सफल होने की क्षमताओं को लेकर संदेह बना हुआ है. आगामी दौरा भारतीय कप्तान और उनकी टीम के लिये सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक माना जा रहा है क्योंकि भारतीय टीम 2007 के बाद से वहां जीतने में नाकामयाब रही है.

वाॅर्न ने इंडिया टुडे से कहा, ''भारत पहले इंग्लैंड का सामना करेगा; यह शायद इकलौती ऐसी जगह है जहां विराट ने अपनी काबिलियत साबित नहीं की है. और मुझे लगता है कि वर्ष वे इंग्लैंड में झंडे गाड़ देंगे. मुझे ऐसा लगता है कि विराट इंग्लैंड में शानदार दौरे के साक्षी बनेंगे जो आस्ट्रेलिया में भी काफी मददगार रहेगा.''

इंडियन प्रीमियीर लीग (आईपीएल) की पूर्व विजेता राजस्थान राॅयल्स के मेंटोर ने आगे कहा, ''आॅस्ट्रेलिया के पिछले दौरे में उनका प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा. एडिलेड की उनकी पारी ने करीब-करीब मैच जिता ही दिया था. वाह! वे बेहतरीन खेले. मुझे विराट कोहली को खेलते देखना पसंद है.''