-
Twitter / @BCCI

विश्व कप 2019 में रविवार को भारत के खिलाफ होने वाले बहुचर्चित मुकाबले से पहले पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम भारतीय कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी के पुराने विडियो देखकर तैयारी कर रहे हैं। बाबर ने कहा है कि वे बल्लेबाजी में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हैं।

बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत में 63 रन बनाए थे। उन्होंने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, 'मैने कोहली की बल्लेबाजी देखी है। वह विभिन्न हालात में कैसे खेलते हैं। मैं उन्हें देखकर काफी कुछ सीखने की कोशिश कर रहा हूं।'

मैच के तनाव और दबाव के बीच बाबर ने कहा कि उन्हें ये कहने में कोई शर्म नहीं है कि 'वे विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हैं और उनके वीडियो और बल्लेबाजी देखकर सीखते हैं।

बतौर बाबर, 'उन्हें सीखना अच्छा लगता है और वे हमेशा अपने खेल में सुधार की कोशिश करते रहते हैं। वे चाहते हैं कि विराट की तरह मैच विनर बनें। टीम की तैयारियों पर बाबर ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद से टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है और वो अच्छा प्रदर्शन करेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम दो साल पहले भारत पर चैंपियंस ट्रोफी फाइनल में मिली जीत से प्रेरणा लेगी।

बाबर ने कहा, 'वह जीत हमेशा हमारे जेहन में रहेगी और उससे बड़ी प्रेरणा क्या होगी। हम इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यह काफी रोमांचक होगा और पूरी दुनिया की नजरें इस पर लगी होंगी।'

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।