राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को अपनी एक चुनौती दी है.
राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को अपनी एक चुनौती दी है.पीआईबी/रायटर्स

इसकी शुरुआत तो हुई थी ट्विटर पर एक हल्की-फुल्की चुनौती के रूप में लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलकर देशभर में ट्रेड हो रही 'फिटनेस चुनौती' को एक राजनीतिक दंगल के रूप में बदल दिया है.

नरेंद्र मोदी द्वारा विराट कोहली की फिटनेस चुनौती को स्वीकारने के कुछ ही घंटों के भीतर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के सामने अपनी एक चुनौती पेश कीः ''ईंधन की कीमतें कम करें या फिर कांग्रेस राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर आपको ऐसा करने पर मजबूर करेगी.''

गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करने को ट्विटर को चुना और लिखा कि वे उनकी प्रतिक्रिया के इंतजार में हैं और इस चुनौती को "#fuelchallenge" का नाम दे रहे हैं.

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस चुनौती को अपना समर्थन देते हुए ट्वीट किया था.

''चुनौती स्वीकार, विराट! मैं जल्द ही अपना #FitnessChallenge वीडियो साझा करूंगा. @imVkohli #HumFitTohIndiaFit''

भारतीय कप्तान में मोदी के अलावा इस फिटनेस चुनौती के लिये अपनी पत्नी और बाॅलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी चुना.

इस सबकी शुरुआत तब हुई जब केंद्रीय खेल मंत्री और पूर्व ओलंपिक पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भारतीयों को फिट और स्वस्थ रहने का आग्रह करने वाला एक ट्विटर अभियान प्रारंभ किया. इस वायरल अभियान में यूजर्स को अपनी फिटनेस दिनचर्या से जुड़ा एक वीडियो साझा करते हुए दूसरों को इस चुनौती में भाग लेने के लिये कहना होता है.

हालांकि एक तरफ देश का आम नागरिक ईंधन के बढ़ते दामों की आग में तप रहा है, पीएम मोदी को इस बात का शायद की अंदाजा था कि उनके द्वारा स्वीकार की गई ट्विटर चुनौती विपक्ष को उनकी चुटकी लेने का मौका दे देगी.

ईंधन की बढ़ती कीमतों ने सरकार को पसोपेश की स्थिति में डाल दिया है. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह को सामने आकर कहना पड़ा कि सरकार आने वाले कुछ दिनों में इसका समाधान ढूंढने की कोशिश कर रही है.

पीटीआई ने अमित शाह के हवाले से लिखा, ''सरकार तेल की बढ़ती कीमतों को काफी गंभीरता से ले रही है. पेट्रोलियम मंत्री तेल कंपनियों के अधिकारिययों से मुलाकात करेंगे. हम आगामी तीन-चार दिनों में तेल की कीमतें कम करने का फार्मूला तलाशने का प्रयास कर रहे हैं.''