Corona

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में सोमवार तक कोरोना वायरस से 4067 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 109 लोगों की मौत हो गयी है। संक्रमित और मृतकों में लगभग दो तिहाई पुरुष हैं।

मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार को नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस वायरस से संक्रमित होने वालों में 76 प्रतिशत पुरुष और 24 प्रतिशत महिलायें हैं, जबकि मृतकों में 73 प्रतिशत पुरुष और 27 प्रतिशत महिलायें हैं।

उन्होंने कोरोना वायरस की चपेट में आये मरीजों के आयु आधारित विश्लेषण के बारे में बताया कि अब तक जिन मरीजों में इसके संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें 40 साल से कम उम्र के 47 प्रतिशत लोग हैं, जबकि 40 से 60 साल तक की उम्र वाले 34 प्रतिशत मरीज पाये गये हैं और 60 साल से अधिक उम्र वाले 19 प्रतिशत मरीज हैं।

अग्रवाल ने कहा कि मृतकों में 60 साल से अधिक उम्र वाले 63 प्रतिशत लोग हैं। वहीं, 40 से 60 साल की उम्र वाले मृतकों में 30 प्रतिशत और 40 साल से कम उम्र वाले सात प्रतिशत लोग शामिल है। साथ ही मृतकों में 86 प्रतिशत लोग ऐसे पाये गये जो पहले से ही मधुमेह या हृदय रोग सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित थे।

अग्रवाल ने इस विश्लेषण के आधार पर कहा कि सर्वाधिक संक्रमण 40 साल तक के लोगों में हुआ है, वहीं संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों में बुजुर्गों एवं पहले से बीमार लोगों की संख्या सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि किसी भी आयु वर्ग के लोग कोरोना के खतरे से अछूते नहीं हैं।

अग्रवाल ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 693 नए मामले सामने आये, जबकि इस अवधि में 30 लोगों की मौत हुई। उन्होंने बताया देश में कुल 4,067 संक्रमितों में 1,445 ऐसे लोग शामिल हैं जिन्होंने या तो तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया या इनके संपर्क में आये ।

संवाददता सम्मेलन में मौजूद गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि तबलीगी जमात के आयोजन में शामिल हुये 2,083 विदेशी नागरिकों में से 1,750 के पासपोर्ट को अभी तक 'ब्लैकलिस्ट' किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा के उन पांच गांवों की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है जिनमें तबलीगी जमात के सदस्य ठहरे थे।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.