Corona Army
सांकेतिक तस्वीरCredit: PIB Twitter

लेह में सेना का 34 वर्षीय एक जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। सेना के सूत्रों ने यह जानकारी दी। सशस्त्र बलों में किसी के कोविड-19 से संक्रमित होने का यह पहला मामला है। वहीं भारत में इसके कुल 147 मामले सामने आ चुके हैं।

सैनिक लेह के चुचोट गांव का रहने वाला है और वायरस से संक्रमित अपने पिता के सम्पर्क में आने के कारण वह भी इससे प्रभावित हो गया है।

सूत्रों ने बताया कि जवान के पिता ईरान से तीर्थ यात्रा करके 'एअर इंडिया' के विमान से 20 फरवरी को वापस लौटे थे, जिसके बाद उनके कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। वह 29 फरवरी से 'लद्दाख हार्ट फाउंडेशन' में पृथक रह रहे हैं। पृथक किए जाने से पहले जवान के पिता अपने परिवार के सदस्यों से मिले थे।

सूत्रों ने बताया कि जवान 25 फरवरी से छुट्टी पर था और दो मार्च को वापस नौकरी पर लौटा था। सात मार्च को उसे बाकियों से पृथक कर दिया गया था और 16 मार्च को उसके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

सूत्रों ने बताया कि जवान के भाई के भी वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।सैनिक को 'सोनम नूरबो मेमोरियल' (एसएनएम) अस्पताल में पृथक रखा गया है। उसकी बहन, पत्नी और दो बच्चों को भी 'एसएनएम हार्ट फाउंडेशन' में एहतियाती तौर पर अलग रखा गया है।

Corona

उन्होंने कहा, ''नौकरी पर वापस लौटने के बाद भी वह अपने पिता को पृथक रखे जाने के दौरान परिवार की मदद कर रहा था और कुछ समय चुचोट गांव में भी ठहरा था।'' सूत्रों ने उचित संख्या की जानकारी दिए बिना बताया कि जवान के सम्पर्क में आए सभी लोगों को पृथक कर दिया गया है।

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आने के बाद इस घातक विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि इन मामलों में दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में जान गंवाने वाले तीन लोग और 25 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.