केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवीएएनआई

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अपने दो अन्य मंत्रियों के साथ एलजी कार्यालय में एक सप्ताह से भी अधिक समय से धरने पर बैठे हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सोमवार को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आम आदमी पार्टी के धरने पर तंज कसते हुए कहा, "करने में जीरो, धरने में हीरो, करना कुछ नहीं धरना सबकुछ यह उनकी मानसिकता है. यह उनके प्रति दिल्लीवासियों के भरोसे को खत्म कर रहा है."

गौरतलब है कि सात दिनों से एलजी कार्यालय में भूख हड़ताल कर रहे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत रविवार देर रात बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें दिल्ली गेट स्थित लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, अनशन की वजह से उनके शरीर में कीटोन की मात्रा ज्यादा हो गई. इससे शरीर में कमजोरी आती है और इंसान बेहोश हो सकता है.

इस बीच धरने के 9वें दिन, अरविंद केजरीवाल ने एलजी पर एक बार फिर हमला बोला. मंगलवार सुबह केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, 'आदरणीय एलजी दिल्ली की जनता के लिए बीते 8 दिनों में 8 मिनट का समय भी नहीं निकाल सके हैं."