-
ANI

कर्नाटक में 31 अगस्त को हुए शहरी स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना अभी जारी है. ताजा जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने बीजेपी को पछाड़ दिया है. वहीं इस बीच खबर आ रही है की तुमकुर में कांग्रेस की जीत रैली पर तेजाब फेका गया है. इस हमलें में कम से कम 10 लोग जख्मी बताए जा रहे है. घायलों को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि एसिड हमले के पीछे किसका हाथ है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांग्रेस उम्मीदवार इनायतुल्लाह खान ने वार्ड नंबर 16 से जीत के बाद विजय जुलूस निकला था इसी दौरान यह हमला किया गया. घटना कि जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल को भेजा गया है. पुलिस मामलें की जांच में जुट गई है.

इस घटना के बारे में तुमकुर के एसपी ने कहा, कांग्रेस उम्मीदवार की जीत के बाद उनके समर्थकों ने रैली निकाली. उसी भीड़ में छुपे किसी शख्स ने लोगों पर एसिड छिड़क दिया. इससे कुछ लोगों ने एलर्जी की शिकायत की जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर के मुताबिक, जिस लिक्विड का इस्तेमाल हुआ, वह बाथरूम क्लिनर जैसा लग रहा है. जख्मी सभी 10 लोग खतरे से बाहर हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. एक शख्स ने इस मामले में केस दर्ज कराया है.

गौरतलब हो कि नगर निकाय चुनाव में बीजेपी को झटका लगा है. कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. नगर निकाय के चुनाव में तुमकुर को छोड़कर कांग्रेस ने दूसरी सभी जगहों पर अच्छा प्रदर्शन किया है. अबतक 2267 सीटों में से कांग्रेस ने 846, जेडीएस ने 307 सीटों पर जीत चुकी है जबकि बीजेपी को 788 सीटों पर संतोष करना पड़ा है.

विधानसभा चुनाव के बाद एक बार कांग्रेस और जेडीएस एक दूसरे के खिलाफ लड़े हैं. यही वजह है कि निकाय चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस के बीच कांटे का मुकाबला है.