सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरReuters

कर्नाटक के चामराजनगर जिले के सुलिवादी गांव में एक मंदिर में प्रसाद खाने से दो बच्चों समेत कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 80 लोग बीमार हो गए.

पुलिस के मुताबिक गुरुवार की सुबह मरम्मा मंदिर की आधारशिला रखे जाने के मौके पर प्रसाद बांटा गया था. पुलिस ने कहा कि प्रसाद खाने के बाद लोगों को उल्टी होने के साथ पेट में दर्द होने लगा. घटना के बाद आनन-फानन में लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. इसके बाद पुलिस और जिले के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. इलाज के दौरान पांच लोगों ने दम तोड़ दिया. छह लोगों की बाद में मौत हो गई.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि इस बात का संदेह है कि प्रसाद के साथ जहर मिल गया हो, जिसकी वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ.

उन्होंने बताया, "हमने प्रसाद के नमूने इकट्ठे कर जांच के लिये प्रयोगशाला भेज दिये हैं." पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह मरम्मा मंदिर की आधारशिला रखे जाने के मौके पर प्रसाद बांटा गया था. पुलिस ने बताया कि प्रसाद खाने के बाद लोगों को उल्टी होने के साथ पेट में दर्द होने लगा. घटना के बाद आनन-फानन में लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. इसके बाद पुलिस और जिला के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. इलाज के दौरान पांच लोगों ने दम तोड़ दिया.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस घटना पर कहा है कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जो कि कामगेरे गांव में घटित हुई है. प्रिंसिपल सेक्रटरी और कमिश्नर ने मंड्या और मैसूर में डीएचओ को जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दे दिए हैं. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार के प्रति शोक व्यक्त किया है. वहीं मरने वालों को 5 लाख मुआवजे का ऐलान किया गया है.

उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित अधिकारी 108 कॉल सेंटर और ऐम्बुलेंस सेवा का प्रबंध कर रहे हैं. चामराजनगर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए दोनों लोग मंदिर प्रशासन के प्रभारी हैं.