-
ANI

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुग्राम में मुस्लिम युवक की जबरदस्ती दाढ़ी बनाए जाने को लेकर रोष प्रकट करते हुए कि कहा आप भले हमारा गला ही क्यों न काट दें लेकिन मैं आपको बता देना चाहता हूं कि मुस्लिम मुस्लिम ही रहेगा. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उनकी जुबान यहीं नहीं रुकी और उन्होंने आगे कहा कि हम आपको मजबूर कर देंगे इस्लाम धर्म कबूल करने और दाढ़ी रखने के लिए.

इसके अलावा ओवैसी ने पिछले दिनों मोदी सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव पास किए जाने के दौरान राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों विपक्षी पार्टियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया था.

जिसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा था और जिसके खिलाफ संसद में बहस चल रही थी आपने उसी को जाकर गले लगा लिया. अगर मैंने संसद में ऐसा किया होता या मैंने मोदी से हाथ मिलाने की भी कोशिश की होती तो मेरे खिलाफ फतवा जारी कर दिया गया होता. लेकिन राहुल गांधी ने जब मोदी को गले लगाया तो कांग्रेस ने एक शब्द भी नहीं कहा.

अक्सर अपने भड़कीले बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले ओवैसी ने पिछले दिनों गुरुग्राम में एक मुस्लिम युवक की जबरदस्ती दाढ़ी बनाए जाने पर गुस्से में थे और उन्होंने कहा जिन लोगो ने मुस्लिम युवक की दाढ़ी बनाई है मैं उन्हें और उनके पिता को यह कहना चाहता हूं कि अगर आप हमारा गला भी काट देंगे तब भी हम मुस्लिम ही रहेंगे.

गौरतलब है कि हरियाणा के गुरुग्राम में जबरदस्ती एक मुस्लिम युवक की दाढ़ी काटने और उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया था जिसमे पुलिस ने नाई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.