-
ANI

आयकर जांच विभाग के सूत्रों ने बताया कि इस कंपनी में पिछले कुछ समय से अवैध नकद लेनदेन का कारोबार चल रहा था. कंपनी के बारे में करचोरी की भी शिकायत मिल रही थी. आईटी विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इसके ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया और करोड़ों की नकदी और सोना जब्त की.

नोटबंदी से पहले और बाद में कंपनी की संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखने के बाद राज्य पुलिस की मदद से आयकर छापेमारी की गई. जांच के दौरान कंपनी के टैक्स रिटर्न में भी गड़बड़ी पाई गई.

-
ANI

कंपनी एक प्रमुख लोक निर्माण ठेके से जुड़ी है जिसके संपर्क राजनीतिक रसूख वाले लोगों से भी बताए जाते हैं. सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने हाईवे तथा लोक निर्माण के अलावा राज्य सरकार के कई विभागों की परियोजनाओं पर भी काम किया है. आयकर विभाग ने चेन्नई, मदुरै, अरुपुकोट्टई तथा वेल्लोर समेत 22 ठिकानों पर सोमवार सुबह से तलाशी अभियान चलाया। इसके बाद कंपनी के चार और ठिकानों पर छापेमारी की गई.