-
ANI

दुबई से 150 यात्रियों को लेकर लखनऊ आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया जब 35 वर्षीय यात्री ने अपने कपड़े उतार दिए और विमान के अंदर में ही टहलने लगा. फ्लाइट में मौजूद स्टाफ ने आनन-फानन में उसके शरीर पर कंबल डालकर उसे ढका. घटना शनिवार की है, लेकिन रविवार को यह मामला सामने आया.

मिली जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान IX 194 दुबई से लखनऊ जा रही थी. फ्लाइट की सीट 12 बी पर उन्नाव का रहने वाला सुरेंद्र (35) बैठा था. वह अचानक शनिवार दोपहर दो बजे उठा और उसने कपड़े उतारने का प्रयास किया. उसने आधे कपड़े उतारे ही थे कि स्टाफ की नजर उस पर पड़ी. उसे बैठाकर उसका शरीर कंबल से ढका गया.

सूत्रों की मानें तो फ्लाइट में दो स्टाफ बाकी सफर में उसे पकड़कर बैठे रहे ताकि वह फिर ऐसी कोई हरकत न करे. लखनऊ पहुंचने पर सुरेंद्र को सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यॉरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) को सौंप दिया गया.

सूत्रों ने बताया कि सुरेंद्र दुबई में काम कर रहा था. वहां पर उसके मालिक ने उसे इतना प्रताड़ित किया कि उसकी मानसिक हालत खराब हो गई. दुबई में काम करने के दौरान उसे छुट्टी नहीं दी गई. पूछताछ में सामने आया कि सुरेंद्र का मालिक पाकिस्तान का रहने वाला है. उसे लगा कि फ्लाइट दुबई में लैंड करेगी, इसीलिए उसने अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए अपने कपड़े उतारने का प्रयास किया.

बता दें, फ्लाइट्स में ऐसे कई अजीबोगरीब मामले सामने आए हैं. हालही दिल्ली से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट में दो घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा. दरअसल दिल्ली से फ्लाइट संख्या यूके 707 जब कोलकाता उड़ान भरने के लिए रनवे पर दौड़ा तभी एक पैसेंजर को सिगरेट पीने की तलब लगी. वो क्रू मेंबर से कहने लगा कि बिना सिगरेट पिए वो कोलकाता नहीं जाएगा. करीब बीस मिनट तक क्रू मेंबर ने उसकी मान मनौव्वल की लेकिन पैसेंजर अपनी बात पर अड़ा रहा. आखिरकार फ्लाइट को दोबारा दिल्ली दोबारा डायवर्ट कराना पड़ा.

वहीं एक अन्य घटना में क्रिसमस के दिन इंडिगो फ्लाइट के एक यात्री को केबिन क्रू ने विमान के शौचालय में धूम्रपान करते हुए पकड़ा था. 25 दिसंबर को अहमदाबाद से गोवा जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-947 में टॉयलेट से सिगरेट के धुएं की तेज गंध आई, जिसके बाद केबिन क्रू ने उस शख्स से पूछताछ की. इसके बाद केबिन क्रू ने फ़्लाइट के कैप्टन को सचेत किया और यात्री को विमानों में धूम्रपान पर प्रतिबंध वाली नीति के बारे में बताया. बता दें कि डोमेस्टिक फ्लाइट में भारत के एयर सेफ्टी रूल्स के तहत स्मोकिंग की इजाजत नहीं है.